इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं अक्षय कुमार
अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विक्की कौशल के बाद अब अक्षय कुमार डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अक्षय, अमेजन प्राइम वीडियो के एक्शन थ्रिलर सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं। इस वेब सीरीज़ का फिलहाल कार्यकारी नाम 'द एंड' रखा गया है। मंगलवार को सीरीज 'द एंड' की लॉन्चिंग अक्षय ने चौंकाने वाले तरीके से की। अक्षय ने अपने कपड़े पर आग लगाकर रैंप वॉक की जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई चौंक गया।
अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहा है 'द एंड'
अक्षय की आने वाली वेब सीरीज़ को अमेजन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट बना रहा है। हाल ही में दोनों ने थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीथ' बनाई है, जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में हैं। इसके अगले सीज़न में अभिषेक बच्चन की अहम भूमिका होगी। मेकर्स द्वारा 'द एंड' की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल मेकर्स सीरीज़ के शुरुआती दौर पर काम कर रहे हैं।
अनुष्का अरोड़ा का ट्वीट
'लोगों को पसंद आएगी सीरीज़'
अमेजन स्टूडियोज की हेड जेनिफर साल्क (Jennifer Salke) ने कहा कि अक्षय, थ्रिलर सीरीज़ में नज़र आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये लोगों को काफी पसंद आएगी। ये सीरीज़ 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की तरह ही होगी।
अक्षय का कहना है ये
वेब सीरीज़ में एंट्री को लेकर अक्षय ने कहा 'मेरे बेटे आरव ने एक वेब सीरीज़ करने की ओर इशारा किया था। डिजिटल दुनिया ने मुझे उत्साहित किया और मुझे इस शो के साथ अपनी पहली शुरुआत करने की खुशी है।' उन्होंने आगे कहा कि 'आरव ने मुझे सुझाव दिया था कि मैं अपना डिजिटल डेब्यू करूं, क्योंकि यह युवा वर्ग को पसंद आ रहा है। डिजिटल के माध्यम से मैं कुछ और नया करना चाहता हूं।'
इन फिल्मों में आने वाले हैं नज़र
अक्षय बैक टू बैक कई फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं। उनकी फिल्म 'केसरी', 21 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसके बाद वह 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर के साथ होंगे। फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी दिखेंगे।