अक्षय कुमार जल्द कनाडाई नागरिकता छोड़ेंगे, कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय बॉलीवुड के सबसे फिट और व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। वह अपनी विचारधारा के लिए चर्चा में रहते हैं और नागरिकता के लिए अकसर ट्रोल भी होते हैं।
अक्षय के पास कनाडाई नागरिकता है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह जल्द ही कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं।
खबर
कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं अक्षय कुमार
आजतक से बातचीत में अक्षय ने बताया कि वह नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर चुके हैं और जल्द ही कनाडाई नागरिकता छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा, "भारत ही मेरे लिए सबकुछ है। मैंने सबकुछ यहीं पाया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस देश को कुछ वापस देने का मौका मिला। मुझे बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने बुरा-भला कहते हैं।"
इससे पहले भी अक्षय कनाडाई पासपोर्ट लेने की वजह बता चुके हैं।
बयान
इस वजह से कनाडा गए थे अक्षय
अक्षय ने बताया कि 90 के दशक में करियर के बुरे दौर के कारण उन्होंने कनाडा जाने का फैसला लिया था।
एक वक्त था जब अक्षय की 15 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं।
उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, भाई मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करना है। मेरा दोस्त कनाडा में रहता था, उसने कहा यहां आ जा। मैंने कनाडाई पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया और मुझे मिल भी गया।"
किस्मत
कभी पासपोर्ट बदलने की नहीं लगी जरूरत- अक्षय
अक्षय ने आगे बताया, "उस वक्त मेरी दो फिल्में रिलीज होने वाली थीं। किस्मत से दोनों सुपहिट हो गईं। मुझे और काम मिलने लगा। फिर मुझे काम मिलता गया। मेरे दोस्त ने कहा कि वापस चले जाओ। मैं काम करने लगा। मैं पासपोर्ट के बारे में भूल भी गया। मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे पासपोर्ट बदलना चाहिए। पर हां, अब मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। इसके बाद मैं कनाडाई पासपोर्ट छोड़ दूंगा।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। अक्षय और इमरान कई दिनों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
इसके अलावा हाल ही में अक्षय ने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू की है।
इस फिल्म को लेकर अक्षय कई दिन से चर्चा में थे। पहले खबर आई थी कि इस अक्षय ने यह फ्रैंचाइज छोड़ दी है।