
अक्षय कुमार अपने कॉमिक अंदाज में जल्द करेंगे वापसी, इन किरदारों में फिर आएंगे नजर
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त सितारों में गिने जाते हैं। इस साल उनकी अब तक पांच फिल्में आ चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में अक्षय की खूब आलोचना हुई।
'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आए तो वहीं 'राम सेतु' में उन्होंने एक आर्कियॉलॉजिस्ट का किरदार निभाया।
इन फिल्मों की असफलता के बाद अब प्रशंसक उन्हें वापस अपने कॉमिक अंदाज में देखना चाहते हैं।
इन फिल्मों में अक्षय अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे।
#1
हेरा फेरी 3
चर्चित फिल्म फ्रैंजाइजी 'हेरा फेरी' की अगली फिल्म 'हेरा फेरी 3' बॉलीवुड की सबसे प्रतिक्षित सीक्वल में से एक है।
इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी।
फिल्म में अक्षय अपने पुराने किरदार राजू के रूप में पर्दे पर आएंगे।
एक इंटरव्यू में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने पुष्टि की थी कि इस फिल्म पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
#2
वेलकम 3
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार 'हेरा फेरी' के अलावा फिरोज नाडियाडवाला की 'वेलकम 3' में भी काम करेंगे। दोनों की कई मुलाकात भी हो चुकी है।
अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय एक बार फिर से राजीव सैनी के किरदार में लोगों को हंसाएंगे।
बता दें 'वेलकम' 2007 में आई थी जिसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल नजर आए थे। इसके बाद सीक्वल 'वेलकम बैक' 2015 में आई थी।
#3
आवारा पागल दीवाना
'आवारा पागल दीवाना' 2002 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय, परेश, सुनील, जॉनी लीवर, ओम पुरी, आफताब शिवदासानी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
यह एक ऐक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित थी।
फिरोज पहले ही इस फिल्म के सीक्वल की पुष्टि कर चुके हैं।
इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोज सीक्वल के निर्देशन की कमान साजिद खान को देना चाहते हैं।
#4
हाउसफुल
फिरोज नाडियाडवाला की इन फिल्मों के अलावा अक्षय 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म का भी हिस्सा हैं।
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में अक्षय के साथ जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बॉबी देओल साथ में नजर आएंगे।
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010 में आई थी जबकि इसकी पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' 2019 में रिलीज हुई थी।
अब दर्शकों की दिलचस्पी 'हाउसफुल 5' में है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इन फिल्मों के अलावा अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में काम कर रहे हैं। 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से वह मराठी फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं।