हीरो बनने से पहले क्या करते थे ये सितारे? जानिए पहली नौकरी और पहली तनख्वाह
फिल्मी दुनिया में अपने पांव जमाना आसान नहीं है। बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी देखने में बड़ी हसीन लगती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए खूब संघर्ष किया है। शाहरुख खान से लेकर जॉनी लीवर तक कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके लिए फिल्मी सफर आसान नहीं रहा। आइए जानते हैं फिल्मी दुनिया में आगाज करने से पहले आपके पसंदीदा सितारे क्या करते थे।
अक्षय कुमार और इरफान खान
एक समय अक्षय कुमार को महीने भर मेहनत करने के महज 1,500 रुपये मिला करते थे। दरअसल, अक्षय अभिनेता बनने से पहले बैंकॉक में बावर्ची थे, जहां उन्हें 1,500 रुपए तनख्वाह मिलती थी। यहां उन्होंने वेटर बनकर भी काम किया था। उधर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पहली तनख्वाह महज 25 रुपये थी। फिल्मों में आने से पहले वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम किया करते थे और इसके लिए उन्हें हर महीने के 25 रुपये मिल पाते थे।
शाहरुख खान और ऋतिक रोशन
शाहरुख ने पहली नौकरी दिवंगत गायक पंकज उधास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में की थी, जहां उनका काम कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों को बैठाने का था। इसके लिए उन्हें 50 रुपये मिले थे। इसके अलावा उन्होंने सिनेमाघर में टिकट काटने का काम भी किया है। दूसरी ओर ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत महज 100 रुपये से की थी। उन्होंने 6 साल की उम्र में फिल्म 'आशा' में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के साथ एक डांस नंबर किया था।
सलमान खान और अमिताभ बच्चन
सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी। उन्होंने ताज होटल में एक कार्यक्रम के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 75 रुपये मिले थे। अमिताभ बच्चन हीरो बनने से पहले कोलकाता की एक कंपनी में नौकरी करते थे। अपने पुराने दिनों को अक्सर वह याद भी करते रहते हैं। इस नौकरी में उन्हें महीने की 1,640 रुपये मामूलीे फीस मिला करती थी।
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर ने भी संघर्ष का दामन थामकर फिल्मी जगत में सफलता का स्वाद चखा है। अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले जॉनी फिल्मों में आने से पहले हिंदुस्तान यूनीलीवर में काम करते थे। वहां जब भी कोई कार्यक्रम या पार्टी होती थी, तब जॉनी कॉमेडी करते थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री कर सड़कों पर पेन भी बेचे। शुरुआत में पेन बेचकर जॉनी दिन के 5 से 6 रुपये कमा लेते थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरशद वारसी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक केमिस्ट की दुकान पर नौकरी करते थे। फिर वह दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने चौकीदार के तौर पर काम किया। उधर अरशद वारसी घर-घर जाकर कॉस्मेटिक सामान बेचा करते थे। उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए फोटो लैब में भी काम किया।