अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, करोड़ों रुपये के सेट तैयार

अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि इसे वाशु भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हो सकती है। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि इसकी शूटिंग 17 जनवरी को मुंबई में शुरू होगी। यह इस फिल्म का पहला शेड्यूल होगा।
करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए सेट
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म का पहला शेड्यूल 17 जनवरी से मुंबई के यशराज स्टूडियो में शुरू होगा जिसमें अक्षय, टाइगर, पृथ्वीराज और फिल्म की पूरी टीम साथ होगी। इसके बाद फिल्मसिटी में इसका एक और शेड्यूल होगा। दोनों स्टूडियोज में करोड़ों रुपये की लागत से बड़े सेट लगाए गए हैं।" यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्ववी कपूर के दिखने की भी चर्चा है।