
अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' का अनदेखा वीडियो जारी, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है।
24 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे।
अब अक्षय ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का BTS (विहाइंट द सीन्स) वीडियो साझा किया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
अक्षय और टाइगर हवा में जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
बड़े मियां छोटे मियां
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय और टाइगर इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज वाली है।
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' का अनदेखा वीडियो देखिए
It's time for an extraordinary action experience that pushes boundaries!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 9, 2024
Watch the exclusive behind-the-scenes now: https://t.co/kJexkCLgTr#BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 pic.twitter.com/GOtJZpnSsm