
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कीचड़ में लगाई डुबकी, पहचानना हुआ मुश्किल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले लंबे समय से जबरदस्त चर्चा में है।
हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसमें अक्षय-टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आए थे।
अब दोनों सितारों ने जॉर्डन में 'बड़े मियां छोटे मियां' के शेड्यूल के खत्म होने का जश्न मनाया।
इस मौके पर अक्षय-टाइगर ने एक अनोखी तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों अपनी पूरी के साथ कीचड़-मिट्टी में सने हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय ने लिखा, 'उन्हीं पुराने मीम्स से थक गया हूं, यहां कुछ नया मड-टेरियल है। इस तरह हमने जॉर्डन के डेड सी में बड़े मियां छोटे मियां के इस यादगार शेड्यूल के अंत का जश्न मनाया।'
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
It's a 'mud-tastic' wrap! From 100+ days of thrilling action to a wrap celebration at the Dead Sea in Jordan! 🌊 #BadeMiyanChoteMiyan #ShootWrap#BadeMiyanChoteMiyanTeaser out now!#BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024@akshaykumar @iTIGERSHROFF @PrithviOfficial @vashubhagnani… pic.twitter.com/WLEDnt0Ovm
— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 1, 2024