Page Loader
'बड़े मियां छोटे मियां': अक्षय-टाइगर ने सेट पर किया डांस, लगाया 'जय श्री राम' का नारा 
अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने सेट पर टीम के साथ डांस (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'बड़े मियां छोटे मियां': अक्षय-टाइगर ने सेट पर किया डांस, लगाया 'जय श्री राम' का नारा 

Jan 22, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के व्यस्त शेड्यूल की वजह से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बावजूद भी आज अक्षय और टाइगर इस भव्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, दोनों ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर टीम के साथ 'जय श्रीराम' भजन पर डांस किया और भगवान के नाम का नारा लगाया। इससे पहले भी दोनों अभिनेताओं ने लोगों को इस दिन की शुभकामनाएं दीं थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

बड़े मियां छोटे मियां

इन सितारों से सजी है फिल्म

'बड़े मियां छोटे मियां 2' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं हैं। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। इस फिल्म के लिए संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।