Page Loader
अक्षय कुमार को भी सताया कोरोना वायरस का डर, लोगों को दी ये सलाह

अक्षय कुमार को भी सताया कोरोना वायरस का डर, लोगों को दी ये सलाह

संपादन Manoj Panchal
Mar 11, 2020
07:17 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। फरवरी जाते-जाते पूरी दुनिया के लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने लगे और अब यह भारत भी पहुंच चूका है। कोरोना वायरस के डर के कारण कई सितारों को अपने म्यूजिक शोज और शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ी है। वहीं, कई फिल्मी हस्तियों ने आगे आकर कोरोना से बचने की सलाह दी है। अब इस लिस्ट में खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है।

अपील

अक्षय ने दोहराई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील

हाल ही में एक इवेंट शो के दौरान जब अक्षय से कोरोना के असर के बारे में सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, "कुछ तो असर होगा ही, लेकिन कितना होगा यह कहना फिलहाल बहुत मुश्किल है।" अक्षय ने अपनी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार करें।

बयान

अपनी स्वस्च्छता का ध्यान रखें और नमस्ते करें- अक्षय

अक्षय ने इस बारे में कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की कोशिश करें और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लें। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी है कि अपनी स्वस्च्छता का ध्यान रखें। हम सभी को अब अभिवादन के मूल तरीकों यानी नमस्ते करना शुरू कर देना चाहिए।" बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी ये अपील

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने देशवासियों से दहशत में न आने की अपील करते हुए कहा था कि हमें हाथ न मिलकर नमस्ते करनी चाहिए।

पुराने मामले

अक्षय के अलावा ये सितारे भी दे चुके हैं सलाह

सुपरस्टार सलमान खान और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी कोरोना वायरस से बचाव की सलाह दे चुके हैं। सलमान ने कुछ दिन पहले अपने वर्कआउट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगाओ।' वहीं, अनुपम खेर ने भी अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोना वायरस के समय में भारत की पुरानी परम्परा नमस्ते ही करें।

कारण

नमस्ते की सलाह क्यों दी जा रही है?

दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस की वजह अभी तक दुनियाभर में 4,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यह वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। इसी वजह से हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करने के लिए कहा जा रहा है। अलग-अलग देशों में लोग गले मिलने और हाथ मिलाने की बजाय दूर से ही हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं अक्षय

गौरतलब है कि अक्षय कुमार फिलहाल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसके अलावा उन्हें 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'हेरा फेरी 3', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' में भी देखा जाने वाला है। बता दें कि अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।