
अक्षय कुमार की नई फिल्म का ऐलान, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जिनकी सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं।
आने वाले दिनों में अक्षय 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू', 'हेरा फेरी 4', 'वेलकम 3', 'बड़े मियां छोटे मियां 2' और 'ओह माय गॉड 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
अब इस बीच अक्षय की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है, जिसके निर्देशन की कमान सुधा कोंगारा ने संभाली है। हालांकि, अभी तक फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ है।
अक्षय
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान के साथ बनी है। परेश रावल भी इसका अहम हिस्सा होंगे।
फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। अक्षय की यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय ने साल 2022 से बॉक्स ऑफिस पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।
उनकी 'रामसेतु' से लेकर 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'सेल्फी' और 'रक्षाबंधन' तक टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Xclusiv… AKSHAY KUMAR - SUDHA KONGARA FILM TO ARRIVE NEXT YEAR… #AkshayKumar’s forthcoming film - directed by #SudhaKongara - gets a new release date: Will release in *cinemas* on 16 Feb 2024… Also features #RadhikaMadan and #PareshRawal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2023
The move is aimed to ensure apt… pic.twitter.com/k0Pt5d6Tam