
'लाल सिंह चड्ढा' के साथ पर्दे पर टकराएगी अक्षय की 'रक्षाबंधन', रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त सितारों में गिने जाते हैं। हर साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं। बीते दिनों वह 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में रहे।
अब उनकी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। अक्षय ने एक टीजर शेयर करते हुए इस तारीख की घोषणा की।
यह फिल्म इस साल रक्षाबंधन यानी कि 11 अगस्त को आएगी। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी इसी दिन रिलीज हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर अक्षय ने शेयर किया टीजर
Bringing you all a story of the purest form of bond that will remind you of yours! ❤️#RakshaBandhan releasing in cinemas on 11th August, 2022.#ReturnToFeelings#RakshaBandhan11August pic.twitter.com/nDVOgVz5vJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 16, 2022
फिल्म
भाई-बहन पर बेस्ड ड्रामा है 'रक्षाबंधन'
'रक्षाबंधन' फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म है। यह भाई-बहन की कहानी पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी। यह अक्षय और भूमि की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' में साथ दिखाई दिए थे।
पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। पहले यह फिल्म नवंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी।
रिलीज
रक्षाबंधन पर टकरा रही हैं दो बड़ी फिल्में
रक्षाबंधन के मौके पर पर्दे पर दो बड़ी फिल्में टकराएंगी। अक्षय की फिल्म के अलावा 'लाल सिंह चड्ढा' भी इस दिन रिलीज हो रही है।
आमिर की इस फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह नजर आएंगी। यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। 'KGF 2' से क्लैश के कारण इस फिल्म टालने का फैसला लिया गया।
आमिर की यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है।
प्रदर्शन
पर्दे पर उतार-चढ़ाव देख रहे अक्षय
खबर है कि अक्षय 'रक्षाबंधन' के लिए बड़े स्तर पर प्रमोशन करने की योजना बना सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह 'सम्राट पृथ्वीराज' की विफलता का असर है।
इस साल अक्षय की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 'सम्राट पृथ्वीराज' से पहले मार्च में उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' आई थी। हालांकि, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गिर गईं।
अक्षय 'रक्षाबंधन' के बाद, 'रामसेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'OMG 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर करीब 13 साल बाद साथ में नजर आएंगे। यह दूसरा मौका है जब दोनों एकसाथ पर्दे पर दिखेंगे। इससे पहले वे 2009 में '3 इडियट्स' में नजर आए थे।