LOADING...
प्रियंका चोपड़ा के चक्कर में अक्षय कुमार की जिंदगी में जब मचा बवंडर, अब खुला राज
अक्षय कुमार ने ऐन मौके पर छोड़ दी थी ये फिल्म

प्रियंका चोपड़ा के चक्कर में अक्षय कुमार की जिंदगी में जब मचा बवंडर, अब खुला राज

Jul 25, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार रहे हैं, जो अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक, उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। प्रियंका चोपड़ा के साथ भी उनके अफेयर की खबरें खूब आईं। अब हाल ही में निर्देशक सुनील दर्शन ने 20 साल बाद अक्षय और प्रियंका से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।

खुलासा

'बरसात' के लिए पहली पसंद बॉबी नहीं, अक्षय थे

साल 2005 में बॉबी देओल, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बरसात' आई थी, जो बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म का इतना बुरा हाल हो गया था कि लागत तक वसूलने में भी इसके पसीने छूट गए थे। फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में बताया कि इस फिल्म के लिए बॉबी नहीं, असल में अक्षय निर्देशक की पहली पसंद थे। वह अक्षय, प्रियंका और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

शूटिंग

प्रियंका के साथ शूट तक कर चुके थे अक्षय

सुनील बोले, "अंदाज' के तुरंत बाद 'बरसात' को एक नए एंगल के साथ एक ट्राएंगल लव स्टोरी के तौर पर डिजाइन किया गया था और अक्षय को मुख्य भूमिका में लिया गया था। उनके पास तारीखें नहीं थीं, जिसकी वजह से उन्होंने तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे निर्माताओं ने मान लिया था। सुनील कहते हैं कि उन्होंने पहले ही गाने रिकॉर्ड कर लिए थे और फिल्म के लिए अक्षय-प्रियंका का रोमांटिक ट्रैक शूट हो चुका था।

इनकार

ऐन मौके पर फिल्म से पीछे हट गए थे अक्षय

सुनील कहते हैं, "जब फिल्म के फाइनल शेड्यूल का समय आया तो अक्षय ने मुझे सेट पर बुलाया, जबकि वह अक्सर खुद ही फिल्म निर्माताओं के ऑफिस में मिलने जाते थे। अक्षय ने मुझसे कहा कि फिल्म की वजह से कुछ ज्यादा दिक्कतें हो गई हैं, जिसका सीधा असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ रहा है। वह बोले कि आपको फैसला लेना होगा कि इसके साथ कैसे आगे बढें। अक्षय की बात सुनकर मुझे जोर का झटका लगा था।"

दो टूक

अक्षय बोले- मुझमें या प्रियंका में एक को चुनना होगा

निर्देशक बोले, "18 महीनों तक उनकी तारीखों का इंतजार करने के बाद ऐन मौके पर अक्षय बोले कि वह मेरी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकते। अक्षय ने मुझसे कहा था कि मुझे उनमें या प्रियंका में से किसी एक को चुनना होगा। मतलब अगर प्रियंका होंगी तो वह फिल्म में काम नहीं करेंगे। मीडिया में अक्षय और प्रियंका के अफेयर की खबरों की चर्चा की वजह से उनकी जिंदगी पर असर पड़ रहा था।"

फैसला

ट्विंकल के डर के मारे प्रियंका से बनाई दूरी

निर्देशक ने बताया कि प्रियंका संग अफेयर की खबरों के चलते उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ उनका रिश्ता बिगड़ रहा था, जिसकी वजह से अक्षय को फिल्म छोड़नी पड़ी थी। कहा जाता है कि फिल्म 'अंदाज' में काम करते हुए अक्षय का दिल प्रियंका पर आ गया था। दोनों के अफेयर की खबर ट्विंकल तक पहुंची तो घर में खूब बवाल हुआ था। अक्षय को ट्विंकल ने कसम दिलवाई कि वह अब प्रियंका के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।