अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' 16 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अक्षय के प्रदर्शन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
अक्षय की यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 सितंबर को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल इस संबंध में जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'तारीख आप याद रखना, मिशन हम याद दिला देंगे। 'बेल बॉटम' अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 सितंबर को रिलीज हो रही है।'
सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब एक महीने बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
अब देखना है कि OTT पर फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
Date aap yaad rakhna, mission hum yaad dila denge. #BellBottomOnPrime, releases September 16.@PrimeVideoIN @vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/iMbmEjOJDq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 12, 2021
जानकारी
लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म जो थिएटर में हुई रिलीज
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
यह जासूसी पर आधारित एक रोमांचकारी फिल्म है। फिल्म की कहानी 1984 में हुए प्लेन हाईजैक पर आधारित है।
कोड नेम
बेल बॉटम है अक्षय का कोड नेम
अक्षय फिल्म में देश के लिए एक मिशन को अंजाम देते दिखे हैं। लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रोल में पहचान पाना मुश्किल है। उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि बेल बॉटम अक्षय का कोड नेम है। इस फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है।
हालांकि, सिनेमाघरों में इस फिल्म ने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है।
वर्कफ्रंट
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
इसके अलावा वह फिल्म 'राम सेतु' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।