'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' जारी, अरिजीत सिंह ने दी आवाज
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों दोनों सितारे इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। यह फिल्म ईद के खास मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तन देने के लिए तैयार है। अब निर्माताओं ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने विशाल मिश्रा और निखिता गांधी के साथ मिलकर गाया है।
इरशाद कामिल ने लिखे हैं गाने के बोल
'बड़े मियां छोटे मियां' के दूसरे गाने 'मस्त मलंग झूम' के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाने में अक्षय और टाइगर के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी जबरदस्त डांस करती नजर आ रहे हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसका बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।