
अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ईद के मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' पहले दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के संभावित आंकड़े।
बॉक्स ऑफिस
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'बड़े मियां छोटे मियां' पहले दिन टिकट खिड़की पर 9 करोड़ रुपये से 11 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है।
फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
बड़े मियां छोटे मिया
इन सितारों से सजी है 'बड़े मियां छोटे मियां'
'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज है।
जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा इस फिल्म के निर्माता हैं।
मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। साउथ के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।
फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।