अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' अब मुफ्त में देख पाएंगे, जानिए कैसे
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था।
फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया था। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता थे।
'एयरलिफ्ट' अब यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म को आप टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। इसकी घोषणा खुद टी-सीरीज ने की है।
कमाई
डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है फिल्म
'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर 221.77 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था। यह फिल्म पहले से ही डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
'एयरलिफ्ट' 1990 के गल्फ वॉर को दिखाती है, जब कुवैत से 1,70,000 हिन्दुस्तानियों को वहां से बचाकर देश की धरती पर लाया गया था।
यह कहानी कुवैत में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन रंजीत कटियाल (अक्षय की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
It’s here. The story of courage and survival!
— T-Series (@TSeries) February 21, 2025
Live now on our YouTube channel.https://t.co/0Gj2wzvnia@akshaykumar @NimratOfficial #BhushanKumar #KrishanKumar #AbundantiaEntertainmen @capeofgoodfilm @neerajkalyan24 @shivchanana @EmmayEntertain #HariOmEntertainmen… pic.twitter.com/97s9oImrbn