
अनुपम खेर समेत इन सितारों ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर सिर्फ राजनीति की दुनिया से ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत से भी मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं। साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने मोदी की लंबी उम्र की कामना की है। आइए जानें उन्होंने क्या लिखा।
बधाई
अनुपम ने साझा किया वीडियो
अनुपम ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे। आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हैं। वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूं। आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी माँ भी आपको ढेर सारा… pic.twitter.com/GwrIdAaq4A
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2025
शुभकामनाएं
कंगना ने यूं दी शुभकामनाएं
कंगना रनौत ने मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को आत्मसात कर 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए नित अग्रसर, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।' अक्षय कुमार ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले। आप भारत को ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।'
ट्विटर पोस्ट
अक्षय कुमार ने लिखी ये बात
75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ, @narendramodi जी 🙏🏼
— Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) September 17, 2025
मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें। Happy Birthday, Captain 🫡 🇮🇳❤️
ज्नमदिन
टाइगर श्रॉफ ने भी दी बधाई
टाइगर श्रॉफ ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मोदी जी। आपको शक्ति, दृष्टि और सफलता का एक और वर्ष की शुभकामनाएं। आप अपने साहस और नेतृत्व के साथ लाखों लोगों को प्रेरित करना जारी रखते हैं।' ड्रीम गर्ल से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पूरे परिवार की तरफ से शुभकामनाएं दीं और अच्छी स्वास्थ्य की कामना की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This is a special occasion for our beloved PM as he celebrates his 75th birthday today. Let us all join and together wish him wonderful health, happiness and excellent success in whatever he does to take our nation to glorious heights globally🙏@narendramodi pic.twitter.com/6STC5dlocw
— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 17, 2025
रजनीकांत
मेरे प्रिय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं- रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'सबसे सम्मानित, सम्मानजनक और मेरे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य, मन की शांति और हमारे प्यारे राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए चिरस्थायी शक्ति की कामना करना। जय हिंद।' जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'सबसे मेहनती और समर्पित प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे गर्वित राष्ट्र को बेहतर करने के लिए आपके प्रयास हमेशा चमकते हैं।' विजय देवरकोंडा ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
ट्विटर पोस्ट
विजय देवरकोंडा ने लिखी ये बात
Happy 75th Birthday to our honourable Prime Minister @narendramodi garu.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) September 17, 2025
One powerhouse of a man, filled with energy and always on a mission. May you be healthy and filled with energy for many many more years sir. Biggest hugs and my respects 🤗❤️