Page Loader
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे पहली बार आए साथ, 'शंकरा' होगा फिल्म का नाम
अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या पांडे पहली बार आए साथ

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे पहली बार आए साथ, 'शंकरा' होगा फिल्म का नाम

Apr 01, 2024
02:18 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले अक्षय के खाते से एक और फिल्म जुड़ चुकी है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए लोकप्रिय निर्माता और निर्देशक करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता आर माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

रिपोर्ट

पहली बार साथ आए अक्षय, माधवन और अनन्या

अक्षय, माधवन और अनन्या की तिगड़ी पहली बार साथ आई है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नाम 'शंकरा' बताया जा रहा है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म की कहानी चेट्टूर शंकरन नायर के परपोते रघु पलाट और पत्नी पुष्पा पलाट द्वारा लिखी गई किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है।

आगामी फिल्में

ये हैं अनन्या की आगामी फिल्में 

माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'शैतान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं। अब माधवन फिल्म 'अमरिकी पंडित' में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास 'अधिरष्टसालि' और 'टेस्ट' जैसी तमिल फिल्में भी हैं। उधर, अनन्या को आखिरी बार 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। इन दिनों अनन्या अपनी आगामी फिल्म 'कंट्रोल' की शूटिंग में व्यस्त हैं।