
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म की रिलीज तारीख से उठा पर्दा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को पिछली बार फिल्म 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब अक्षय ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसमें वह आर माधवन के साथ नजर आएंगे। अनन्या पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म जाने-माने वकील और जज सी शंकरन नायर की बायोपिक है।
बायोपिक
अगले साल होली पर रिलीज होगी फिल्म
अक्षय, माधवन और अनन्या की आगामी फिल्म के शीर्षक से अभी तक पर्दा नहीं उठा है, लेकिन इसकी रिलीज तारीख सामने आ गई है।
यह फिल्म अगले साल होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।'
फिल्म के निर्देशन की कमान करण सिह त्यागी ने संभाली है, करण जौहर इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच
— Dharma Productions (@DharmaMovies) October 18, 2024
Starring Akshay Kumar, R. Madhavan & Ananya Panday - this untitled film is releasing in cinemas on 14th March, 2025. Directed by Karan Singh Tyagi. pic.twitter.com/XYC77LlHOC
जानकारी
कौन थे सी शंकरन नायर?
नायर मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया और झूठ के खिलाफ लड़ते रहे। नायर का जन्म 11 जुलाई, 1857 को केरल के पालक्कड़ में हुआ था। वह सबसे कम उम्र के मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाए गए थे।