
अक्षय कुमार इस तरह खत्म करेंगे अपनी सात फिल्मों पर काम, जानिए उनकी योजना
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को साल में तीन-चार फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है। वह इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से हैं जिनकी लगभग सभी फिल्में हिट रहती हैं।
बीते वर्ष यानी 2019 में उनकी फिल्म 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' रिलीज की गई थी। उनकी इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
इस साल भी अक्षय की ऐसी ही कुछ फिल्मों को रिलीज करने की योजना है।
योजना
अक्षय पहले ही बना चुके हैं अपनी फिल्मों की योजना
अक्षय के पास अभी सात फिल्में हैं, जिनका फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण न चाहते हुए भी उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा।
अब लॉकडाउन के बाद जब सभी निर्माता-निर्देशक कोरोना वायरस के माहौल में ही धीरे-धीरे काम दोबारा शुरु करने की योजना बना रहे हैं, वहीं अक्षय पहले ही अपनी योजना को पूरा कर चुके हैं।
उन्होंने सोच लिया है कि वह अपनी सात फिल्मों का काम कैसे पूरा करेंगे।
बेल बॉटम
सबसे पहले इस फिल्म का काम खत्म करेंगे अक्षय
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय पहले अपनी स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' पर काम शुरु करेंगे।
इसके लिए अक्षय और पूरी टीम एक महीने के लिए स्कॉटलैंड जाएगी। इसके बाद फिल्म के कुछ सीन्स भारत में भी शूट किए जाएंगे।
अक्षय ने सबसे पहले अपनी इस फिल्म को पूरा करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि इसके किसी भी सीन के लिए न तो ज्यादा भीड़ की जरूरत है और न ही इसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स की आवश्यकता है।
जानकारी
'पृथ्वीराज' को लेकर नहीं कोई जल्दबाजी
यशराज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' पर अक्षय अक्टूबर के अंत में काम शुरु करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स इस फिल्म को लेकर जल्दी में नहीं हैं। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, इसलिए मेकर्स कोई जल्दबाजी न करते हुए इसे आराम से खत्म करना चाहते हैं।
बच्चन पांडे
साल के आखिर में करेंगे 'बच्चन पांडे' पर काम शुरु
इसके बाद अक्षय, सारा अली खान और धनुष की फिल्म 'अतरंगी रे' पर काम करेंगे। इस फिल्म में अक्षय को भी एक अहम किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। उन्हें इस फिल्म की केवल दो हफ्तों की ही शूटिंग करनी हैं। एक बार डेट्स मिलते ही वह अपनी इस फिल्म का काम जल्द ही खत्म करेंगे।
इसके बाद आखिर में वह दिसंबर और जनवरी में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' पर काम शुरु करेंगे।
सूर्यवंशी
दिवाली पर रिलीज होगी अक्षय की 'सूर्यवंशी'
अक्षय अगले साल एकता कपूर की एक तेलुगु रीमेक फिल्म पर काम शुरु करेंगे। जबकि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
अक्षय ने कोरोना काल में काम करने के बारे में बात करते हुए एक वेबसाइट से कहा, "उनके पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करेगी कि सेट पर मौजूद हर शख्स सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग सहित दिशा-निर्देशों का पालन करें। क्योंकि सेट पर सभी सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी।"
जानकारी
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय की यह फिल्म
अक्षय को पिछली बार फिल्म 'गुड न्यूज' में देखा गया था। 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज' और 'सूर्यवंशी' के अलावा अक्षय को 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी देखा जाएगा। उनकी यह फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने वाली है।