अक्षय कुमार ने फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में बनाई जगह
इस साल की शुरुआत से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है। इस कारण सिनेमाघरों में फिल्में भी रिलीज नहीं हो पाई और न ही फिल्मी हस्तियां अच्छा कारोबार कर पाई हैं। इसके बावजूद बॉलीवुड के खिलाड़ी सुपरस्टार अक्षय कुमार भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं। दरअसल हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने इस साल की दुनिया के टॉप 10 हाइऐस्ट एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें अक्षय का नाम भी है।
फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले अक्षय बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता
फोर्ब्स 2020 की इस लिस्ट में जगह बनाने वाले अक्षय बॉलीवुड के इकलौते अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने इस साल 48.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 362 करोड़ की कमाई के साथ फोर्ब्स लिस्ट में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। फोर्ब्स के अनुसार सितारों की यह कमाई प्रोडक्ट एंडोर्समेंट की वजह से हुई है। अक्षय भी एंडोसर्मेंट के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। इसी कारण वह भी फोर्ब्स लिस्ट में जगह बना पाए।
इन सितारों का नाम भी लिस्ट में शामिल
फोर्ब्स की इस लिस्ट में पहले स्थान पर 87.5 मिलियन डॉलर के साथ रॉक के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन से अपनी जगह बनाई है। उनके बाद रयान रेनॉल्ड्स 71.5 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर मार्क व्हालबर्ग, चौथे पर बेन एफ्लेक, पांचवे पर विन डीजल, छठे पर अक्षय कुमार, सांतवे पर लिन मेनुएल मिरांडा, आठवें पर विल स्मिथ, नौवें पर एडम सेंडलर और 10वें पर जैकी चैन हैं।
बिना किसी कटौती के दिखाए गए आंकड़े
फोर्ब्स के अनुसार यह लिस्ट सितारों के इनकट टैक्स भरने से पहले की है। इन आंकड़ों में एजेंटों, प्रबंधकों और वकीलों की फीस की भी कटौती नहीं हुई है। जल्द ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट भी जल्द ही जारी होगी।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय कुमार
अक्षय की बात तो उन्हें साल में चार-पांच फिल्मों में काम करने वाला अभिनेता माना जाता है। इस साल भी वह उनकी एक से एक शानदार कहानियां दर्शकों के सामने पेश करने वाले थे। लेकिन कोरोना के कारण फिल्मों की शूटिंग का काम बीच में ही रोकना पड़ा। जल्द ही अक्षय, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह 'बेलबॉटम', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' में भी नजर आने वाले हैं।