बीजेपी की टिकट पर अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे अक्षय कुमार? अभिनेता ने दिया जवाब
अगले महीने से लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। 2019 के आम चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं। चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक होंगे। ऐसे में कई दिनों से खबरें आ रही थी कि इस बार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी चुनाव लड़ने वाले हैं। कहा जा रहा था कि अक्षय, पंजाब के अमृतसर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। अब इन खबरों पर अक्षय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा'
अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। बातचीत में अक्षय ने चुनाव लड़ने की खबरों को साफ करते हुए कहा, "मैं कोई चुनाव नहीं लडूंगा।" इसके पहले भी अक्षय इंडिया टुडे से बातचीत में कह चुके हैं कि राजनीति उनका एंजेडा नहीं है। उन्होंने कहा था, "जो मैं फील कर रहता हूं वह फिल्मों के माध्यम से कर रहा हूं।"
इस पर आधारित है 'केसरी' की कहानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की 'केसरी', 21 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी। 'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है। इसको अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि हीरू यश जौहर, अरुण भाटिया, अपूर्वा मेहता, सुनीर खेतरपाल व करण जौहर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इन प्रोजेक्ट्स पर भी कर रहे हैं काम
'केसरी' के अलावा वह 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर खान के साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। फिल्म में अक्षय-करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी ऑउट हो चुका है। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। 'सूर्यवंशी' में अक्षय पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे। अक्षय, अमेजन प्राइम की वेब सीरीज़ में भी नज़र आने वाले हैं।