Page Loader
'भूत बंगला' के सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक, आपने देखा क्या?
'भूत बंगला' के सेट से अक्षय कुमार का लुक लीक (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'भूत बंगला' के सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक, आपने देखा क्या?

Mar 31, 2025
10:22 am

क्या है खबर?

काफी समय से अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसके अलावा अक्षय इन दिनों फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब 'भूत बंगला' के सेट से अक्षय का लुक लीक हो गया है।

तस्वीर

धोती-कुर्ता पहने दिखे अक्षय

सोशल मीडिया पर लीक हुईं तस्वीरों में अक्षय सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने एक प्रशंसक के साथ पोज देते दिखाई दिए। 'भूत बंगला' की बात करें तो यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अभिनेत्री तब्बू भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। प्रियदर्शन ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें