Page Loader
अक्षय कुमार ने बढ़ाई फीस, अब हर फिल्म के लिए लेंगे 135 करोड़ रुपये- रिपोर्ट

अक्षय कुमार ने बढ़ाई फीस, अब हर फिल्म के लिए लेंगे 135 करोड़ रुपये- रिपोर्ट

Dec 29, 2020
05:10 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार जितनी तेजी से अपनी फिल्मों का काम पूरा कर रहे हैं, उतनी ही तेजी से वह अपनी फीस भी बढ़ाते जा रहे हैं। उन्हें आज न सिर्फ इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेता के तौर पर जाना जाता है, बल्कि वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता भी बन चुके हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद अक्षय ने अपनी फीस काफी बढ़ा दी है।

2021 की फीस

117 करोड़ रुपये में अक्षय ने साइन की 2021 की फिल्में

अक्षय उन सितारों में से हैं जिन्होंने 2021 तक अपना शेड्यूल अभी से तय कर लिया है। वहीं, दर्शकों में भी उनकी मांग बढ़ रही है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अक्षय ने कुछ समय में धीरे-धीरे अपनी फीस में इजाफा किया है। पहले उन्होंने 99 करोड़ रुपये से 108 करोड़ रुपये फीस की। इसके बाद उन्होंने हाल ही में कई फिल्मों की स्क्रिप्ट साइन की हैं, जिनके लिए उन्होंने 117 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जो 2021 में रिलीज होगी।

जानकारी

2022 में लेंगे 135 करोड़ रुपये

कम जोखिम, कम बजट, एश्योर्ड रिटर्न मॉडल और मार्केट में अक्षय की मांग देखते हुए मेकर्स हर फिल्म में उन्हें कास्ट करना चाहते हैं। ऐसे में अक्षय अपनी फीस बढ़ाने लगे हैं। अब 2022 में वह हर फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।

कमाई

अक्षय की 135 करोड़ रुपये फीस भी मेकर्स के लिए फायदे का सौदा

अक्षय की फिल्मों का बजट 35-45 करोड़ रुपये रहेगा, इसमें 15 करोड़ रुपये पब्लिसिटी और प्रिंट में खर्च होंगे। कुल मिलाकार फिल्म 50-60 करोड़ रुपये में बनेगी। अक्षय की फीस जोड़कर कुल बजट 185-195 करोड़ रुपये रहेगा। फिल्म की कमाई देखें तो डिजिटल राइट्स और सैटेलाइट से लगभग 80-90 करोड़, म्यूजिक राइट्स से 10 करोड़ और बॉक्स ऑफिस से 210-220 करोड़ रुपये की कमाई होगी। ऐसे में मेकर्स के लिए अक्षय की इतनी फीस भी फायदे का सौदा है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय

अक्षय की आगामी फिल्मों पर बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अगली फिल्म 'रामसेतू' का ऐलान किया था। इसके अलावा अक्षय रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज के इंतजार में हैं, जो 2021 की शुरुआत में रिलीज होगी। हाल में वह जगन शक्ति की अगली फिल्म 'मिशन लॉयन' को लेकर भी चर्चा में आए हैं। इसके बाद उन्हें 'बच्चन पांडे', 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।