
जून में आ रहीं इन 6 जबरदस्त फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में जुटेगी भीड़
क्या है खबर?
मई में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया।
अगले महीने जून में कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बवंडर ला देंगी।
ये वो जबरदस्त फिल्में हैं, जिनका इंतजार सिनेप्रेमी लंबे समय से कर रहे हैं।
आज हम आपको 6 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहली झलक सामने आने के बाद से ही दर्शकों का उनकी रिलीज को लेकर उत्साह दोगुना हो गया।
#1
'ठग लाइफ'
'ठग लाइफ' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। उनकी उम्र 70 साल है और वह इसमें अपने एक्शन भरे अंदाज से अपनी उम्र को भी मात देते दिखाई देंगे, जिसकी बानगी ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है।
मणिरत्नम इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। अली फजल, तृषा कृष्णन समेत कई बड़े चेहरे इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ठग लाइफ' आगामी 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#2
'हाउसफुल 5'
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 5' इसी 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसने फिल्म को लेकर प्रशंसकों को और उतावला कर दिया है।
'हाउसफुल 5' के 3 गाने भी रिलीज हो चुके हैं जो रील्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसी बीच सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट देकर पास भी कर दिया है।
#3
'सितारे जमीन पर'
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म के निर्देशन आरएस प्रसन्ना हैं। आमिर फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।
आमिर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे।
#4 और #5
'कुबेरा' और 'कनप्पा'
20 जून को ही धनुष और नागार्जुन की फिल्म कुबेरा आ रही है। आमिर को टक्कर देने के लिए धनुष कमर कस चुके हैं। इसमें रश्मिका मंदाना और जिम सरभ भी नजर आएंगे। इसे लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है।
उधर इस साल साउथ की फिल्म 'कनप्पा' में विष्णु मंचू मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास का धांसू कैमियो भी है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरो का रुख करेगी।
जानकारी
'मां'
27 जून को ही काजोल हॉरर फिल्म 'मां' लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देंगी और एक बार फिर अपने किरदार और अभिनय से दर्शकों को चौंकाएंगी। इंद्रनील सेन और रोनित रॉय भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया हैं।