
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज तारीख जारी, मिलेगा कॉमेडी का डोज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'खेल खेल में' उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आई थीं, लेकिन रिलीज तारीख तय नहीं हुई थी।
अब फिल्म की रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है। अक्षय इस फिल्म में तापसी पन्नू और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'खेल खेल में'।
ऐलान
6 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
अक्षय की साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं और 2024 में भी ऐसा ही होने वाला है। उनकी कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिसकी शुरुआत 'बड़े मियां छोटे मियां' से हो गई है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म फेल हो गई है।
अब अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' भी इसी साल पर्दे पर आएगी। यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसका पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AKSHAY KUMAR: ‘KHEL KHEL MEIN’ TO ARRIVE ON 6 SEPT… #KhelKhelMein - starring #AkshayKumar - will arrive in *cinemas* on 6 Sept 2024… Directed by Mudassar Aziz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2024
Also features #TaapseePannu, #VaaniKapoor, #AmmyVirk, #AdityaSeal, #PragyaJaiswal and #FardeenKhan.
A T-Series,… pic.twitter.com/6BbqKLRD7O
प्रोडक्शन हाउस
टी-सीरीज के बैनर तले बन रही फिल्म
'खेल खेल में' दोस्तों की एक डिनर नाइट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ रहस्य सामने आते हैं और फिर कहानी में जबरदस्त मोड़ आता है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी और इस साल मार्च में शूट पूरा हुआ।
यह फिल्म भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है, जो कॉमेडी, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर होगी।
मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म में अक्षय के साथ एक बार फिर तापसी नजर आएंगी। इससे पहले दोनों 'बेबी' और 'नाम शबाना' जैसी 2 फिल्न्मों में साथ काम कर चुके हैं। उधर वाणी के साथ यह अक्षय की पहली फिल्म है।
फरदीन खान भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं और लंबे समय बाद दर्शक उन्हें कॉमेडी करते देखने के लिए बेकरार हैं। उन्हें अक्षय के साथ आखिरी बार 2007 में कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हे बबी' में देखा गया था।
आगामी फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अक्षय अभिनेत्री राधिका मदान के साथ फिल्म 'सिरफिरा' में नजर आएंगे, जो 12 जुलाई, 2024 काे सिनेमाघरों में आएगी। यह साउथ की फिल्म 'सोराराई पोटरू' का हिंदी रीमेक है।
'वेकलम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'सिंघम अगेन' भी अक्षय के खाते से जुड़ी हैं।
वकील सी शंकरन नायक की बायोपिक भी अक्षय के पास है, जिसका नाम 'शंकरा' रखा गया है। इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। आर माधवन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।