अक्षय कुमार 'जवान' के 1,000 करोड़ी बनने पर हुए खुश, कहीं ये बातें
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के करीब 1 महीने बाद भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। हिंदी सिनेमा की कई फिल्में इस आंकड़े को छू चुकी हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने इस पर खुशी जाहिर की थी। अब अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 'जवान' की कमाई पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कोविड से फिल्म जगत के उबरने पर भी बात की।
अक्षय को उम्मीद, सफल होंगी और भी फिल्में
इंडिया टुडे से बातचीत में अक्षय ने फिल्मों की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इंडस्ट्री और हिट देगी। मैं बहुत खुश हुआ, जब शाहरुख की 'जवान' ने इतना अच्छा कमाई की। कई और फिल्में भी हैं, जैसे 'गदर 2', 'OMG 2' ने भी अच्छी कमाई की थी।" अक्षय की 'ओह माय गॉड 2' 'गदर 2' के साथ आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
कोरोना महामारी के उबरने के बाद जगी नई उम्मीद
कोरोना महामारी ने फिल्म जगत को बुरी तरह से प्रभावित किया था। लॉकडाउन के बाद कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए जूझती दिखी थीं। अक्षय ने इस पर कहा, "कोविड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजरी। अब चीजें आगे बढ़ रही हैं और यह बड़ी बात है कि 1,000 करोड़ अब नया लक्ष्य है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम हॉलीवुड की तरह 2,000-3,000 करोड़ रुपये की फिल्में बनाएंगे।"
सलमान खान ने भी कही थी ये बात
इससे पहले सलमान खान ने भी 'जवान' के 1,000 करोड़ रुपये कमाने पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि 1,000 करोड़ फिल्मों के लिए नया मील का पत्थर है और 100 करोड़ कमाना अब पुरानी बात हो जाएगी। उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है 100 करोड़ अब पुरानी बात हो जाएगी। पंजाबी इंडस्ट्री, हिंदी इंडस्ट्री और हर जगह अब सबकुछ 400-500-600 करोड़ से ज्यादा का होगा। 100 करोड़ रुपये कमाना अब कोई बड़ी बात नहीं होगी।"
'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में अक्षय
अक्षय ने अपनी नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर उम्मीद जताई कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। अक्षय की 'मिनश रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म खनन इंजीनियर जसवंत गिल की कहानी है, जिन्होंने 1989 में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय सिनेमा में कई फिल्में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इनमें आमिर खान की 'दंगल', प्रभास की 'बाहुबली 2', 'RRR', 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं। 'RRR' ने न सिर्फ रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि कई पुरस्कार भी जीते।