Page Loader
फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए अक्षय-इमरान ने मेट्रो में किया डांस, वीडियो वायरल
अक्षय-इमरान ने की मेट्रो की सवारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए अक्षय-इमरान ने मेट्रो में किया डांस, वीडियो वायरल

Feb 16, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द फिल्म 'सेल्फी' में नजर आएंगे। इन दिनों दोनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अब इस बीच दोनों अभिनेताओं ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो का सफर किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपने प्रशंसकों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इमरान और अक्षय को मेट्रो के अंदर लोगों संग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

अक्षय

24 फरवरी को रिलीज होगी 'सेल्फी' 

फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के दोनों ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में अक्षय जहां सुपरस्टार हैं, वहीं इमरान एक जबरा फैन के रोल में नजर आएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो