
अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रुपये में की 'सेल्फी'? पृथ्वीराज सुकुमारन बोले- एक पैसा नहीं लिया
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो एक साल में कई फिल्में करते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा गया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
इससे पहले अक्षय की कई ऐसी फिल्में आईं, जिन्होंने निर्माताओं को खूब चूना लगाया।
उनकी फिल्म 'सेल्फी' महाफ्लॉप हुई थी। चर्चा थी कि इसके लिए अक्षय ने 35 करोड़ रुपये लिए।
अब पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस पर एक खुलासा किया है।
खुलासा
अक्षय ने नहीं ली फूटी कौड़ी
पिंकविला से बातचीत में फिल्म के सह-निर्माता पृथ्वीराज बोले, "मैंने अक्षय कुमार के साथ 'सेल्फी' बनाई है। उन्होंने इसके लिए एक भी रुपया नहीं लिया। अक्षय ने सिर्फ इतना कहा था कि अगर ये फिल्म पैसे कमाएगी तो वह अपना मेहनताना लेंगे। ये नहीं चली। लिहाजा उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।"
इसी के साथ उन अफवाहों पर विराम लग गया, जिनमें कहा गया कि अक्षय ने फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती कर 35 करोड़ रुपये निर्माताओं से लिए।
फिल्म
'सेल्फी' में अक्षय के साथ दिखे थे इमरान हाशमी
'सेल्फी' में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बनी 'सेल्फी' में पहली बार अक्षय और इमरान बड़े पर्दे पर साथ नजर आए।
अक्षय इसमें एक फिल्म स्टार बने हैं तो इमरान हाशमी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है।
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है।
यह 14 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
बजट और कमाई
जानिए फिल्म का बजट और कमाई
'सेल्फी' को 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने भारत में महज 16 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दुनियाभर में यह 23 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
फिल्म की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब आलोचना की थी और इसी के साथ अक्षय को भी लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
फिल्म को लेकर खूब हो-हल्ला मचा था, लेकिन इसके पर्दे पर आते ही माहौल एकदम शांत हो गया।
सितारे
अक्षय ही नहीं, इन अभिनेताओं ने भी मुफ्त में कीं फिल्में
अक्षय के अलावा कई अभिनेताओं ने मुफ्त में फिल्में की हैं। अमिताभ बच्चन ने 'चेहरे' और 'ब्लैक' 2 फिल्मों के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।
शाहरुख खान की 'पठान' समेत सलमान खान ने 'गॉडफादर', 'जुड़वा 2' समेत कई अन्य फिल्मों में अपने कैमियो के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की।
शाहिद कपूर ने हैदर 'फ्री' में की थी तो राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' के लिए पैसे नहीं लिए थे।
फरहान अख्तर ने 'भाग मिल्खा भाग' मुफ्त में की थी।