Page Loader
अक्षय और टाइगर ने किए अबू धाबी के हिंदू मंदिर के दर्शन, देखिए वीडियो
अक्षय-टाइगर ने किए BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

अक्षय और टाइगर ने किए अबू धाबी के हिंदू मंदिर के दर्शन, देखिए वीडियो

Apr 09, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस वक्त दोनों सितारे अबू धाबी में फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब नवरात्रि के मौके पर अक्षय और टाइगर ने अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखे। अक्षय ने अपने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए प्रशंसकों को नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी।

बड़े मियां छोटे मियां

11 अप्रैल को रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'

अक्षय ने लिखा, 'अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला। यह दिव्य अनुभव था। और हां, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और ओड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाएं।' 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का सामना 'मैदान' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो