Page Loader
'ओह माय गॉड 2' की रिलीज को लेकर संशय बरकरार, सह-निर्माता बोले- हमने जोखिम उठाया है
'ओह माय गॉड 2' को लेकर क्यों हो रहा विरोध? (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

'ओह माय गॉड 2' की रिलीज को लेकर संशय बरकरार, सह-निर्माता बोले- हमने जोखिम उठाया है

लेखन मेघा
Jul 18, 2023
07:25 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' टीजर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में है। आज फिल्म का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' भी रिलीज हो गया है, लेकिन अभी भी इसकी रिलीज को लेकर संशय बरकरार है। मेकर्स की ओर से फिल्म की रिलीज 11 अगस्त तय है तो सेंसर बोर्ड अभी इस बारे में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म विवादों में फंसी हुई है, जिस पर अब सह-निर्माता ने प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार

'आदिपुरुष' का हाल देख सख्त हुआ सेंसर बोर्ड

'ओह माय गॉड 2' पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगाकर रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया था, वहीं बीते दिन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के फिल्म की देखने की बात सामने आई। कहा जा रहा है कि यह निर्णय फिल्म धार्मिक मुद्दों से संबंधित है होने की वजह से लिया गया है। समिति सुनिश्चित करना चाहती है कि इससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। 'आदिपुरुष' को लेकर हुए बवाल के बाद ही सेंसर बोर्ड सख्त हुआ है।

विस्तार

फिल्म में कुछ विवादास्पद न होने की कही बात

जूम को फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में कुछ भी विवादास्पद नहीं है। सूत्र के मुताबिक, 2012 में आई 'ओह माय गॉड' के मुसीबत में पड़ने के बाद निर्माता वायकॉम 18 ने फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त का निर्माण रोक दिया था। जब तक वे 'ओह माय गॉड 2' के कहानी से संतुष्ट होने के बाद इसे रिलीज करने की तैयारी में थे, तब तक धार्मिक सहिष्णुता की स्थिति काफी हद तक बदल गई।

विस्तार

विवादों से बचने के लिए निर्देशक ने छोड़ दी थी फिल्म

सूत्र का कहना है मेकर्स ने फूंक-फूंककर अपने कदम रखे हैं। एक गलत कदम से फिल्म संकट में जा सकती है, जैसा 'आदिपुरुष' के साथ हो चुका है। पहली किस्त के निर्देशक उमेश शुक्ला ने विवादों से बचने के लिए ही सीक्वल से अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद अमृत राय फिल्म के साथ जुड़े। सह-निर्माता वायकॉम 18 के अजीत अंधारे ने कहा, "यह मेरे द्वारा उठाए गए जोखिमों की तरह है। उम्मीद है यह अच्छा करेगी।"

विस्तार

क्या है 'ओह माय गॉड 2' की कहानी?

'ओह माय गॉड' में जहां नास्तिक कांजी लाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी तो इस बार दर्शकों को आस्तिक कांति शरण मुदगल की कहानी देखने को मिलेगी। पहली किस्त में अक्षय भगवान कृष्ण की भूमिका में थे और इस बार वह भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में यामी गौतम और अरुण गोविल भी शामिल हैं। 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'गदर 2' से होगी।