
अक्षय, सुनील और अजय ने धारावी रैपर्स से मिलाया हाथ, कोरोना के खिलाफ फिर आए आगे
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। वहीं फिल्मी सितारे भी इसमें भरपूर योगदान दे रहे हैं।
आर्थिक तौर पर मदद करने के अलावा वह कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता भी फैला रहे हैं।
अब अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने धारावी के रैपर्स से हाथ मिला लिया है।
इसमें सितारे लोगों को घर में रहने और कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
तैयार
कई भाषाओं में तैयार किया गया गाना
इस गाने में हिन्दी, मराठी और तेलुगू भाषाओं का इस्तेमाल हुआ है। इस गाने को बनाने का कॉन्सेप्ट जोइल डिसूजा ने दिया है।
वहीं MC अल्ताफ, बोंजस एन रिब्ज और टोनी साइको ने लिखा है। उन्होंने ही गाने के कंपोज किया और इसमें आवाज भी दी है।
इस गाने का निर्माण गली गैंग द्वारा किया गया है।
MC अल्ताफ का कहना है कि इन हालातों में भी अगर आप जिंदा है तो आभार मानिए। कोरोना वॉरियर्स की मदद में करें।
जागरुकता
गाने में सोशल डिस्टेंसिंग पर किया गया ध्यान
इस गाने के लिरिक्स में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे काम पर जोर दिया गया है।
बता दें कि धारावी मुख्य रूप से कोरोना वायरस से प्रभावित इलाका पाया गया है।
स्लम इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं।
स्लम इलाके में अब तक 600 लोग कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं। जिनमें से 20 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
खुशी
गाने का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं सितारे
सुनील शेट्टी ने इस गाने का हिस्सा बनने पर खुशी जताई है।
उन्होंने कहा, "इस मुश्किल वक्त में लोगों को ऐसे संदेश फैलाते देख बहुत अच्छा महसूस होता है। इस गाने ने वाकई दिल को छूआ है।"
वहीं अक्षय कुमार ने गाने का वीडियो शेयर ट्वीट कर लिखा, 'उम्मीद है सब ठीक होगा वापस, उम्मीद है तुम सब हो सलामत।'
इसे लेकर दीया मिर्जा ने कहा, "लोगों में बदलाव लाने के लिए यह एक शानदार मिसाल है।"
ट्विटर पोस्ट
अक्षय कुमार ने शेयर किया गाना
Umeed hai sab theek hoga wapas,
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 5, 2020
Umeed hai tum sab ho salamat 🙏🏻 #StayHomeStaySafehttps://t.co/mwaMacKZP8@mybmc @gatesfoundation
अपील
रैपर डिवाइन ने की अपील
गली गैंग एंटरटेनमेंट के संस्थापक रैपर डिवाइन का कहना है, "भारत के सभी नौजवानों से सिर्फ यही अपील करना हूं कि वह अपने आस- पास के लोगों की मदद करें। सासतौर पर वरिष्ठ लोगों की। हेल्थकेयर कर्मियों, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग करें। ये सभी हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।"
बता दें कि यह रैप सॉन्ग और म्यूजित वीडियो स्टे होम स्टे सेफ कैंपेन के अंतर्गत HT चंद्रा फाउंडेशन का हिस्सा है।
जानकारी
कोरोना के खिलाफ पहले भी आगे आ चुके हैं सितारें
इससे पहले भी कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए फिल्मी हस्तियां आगे आई हैं।
कुछ समय पहले ही 'फैमिली' नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई थी। जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और रणबीर कपूर जैसे सितारे सितारे नजर आए थे।
इसके अलावा 'मुस्कुराए इंडिया' गाना भी तैयार किया गया था। जिसमें ल़ॉकडाउन की वजह से घरों में बंद बैठ लोगों को हिम्मत देने की कोशिश की गई थी।