
फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के 20 साल पूरे, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा किया था प्रदर्शन
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है।
डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
फिल्म 2004 में आज ही के दिन यानी 30 जुलाई को रिलीज हुई थी। 'मुझसे शादी करोगी' की रिलीज के 20 साल पूरे हो गए हैं।
आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया था।
बॉक्स ऑफिस
19 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 'मुझसे शादी करोगी' सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को महज 19 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुझसे शादी करोगी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 29.24 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 55.97 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'मुझसे शादी करोगी' की झलकियां साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'रानी बनने के 20 साल पूरे हो गए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
20 years of #MujhseShaadiKarogi: #PriyankaChopra is feeling nostalgic as the OG bride, Rani, celebrates her 20th anniversary!@priyankachopra @akshaykumar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/dnRGYwz9nm
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) July 30, 2024