डिजिटल डेब्यू करने जा रहे अक्षय खन्ना, सामने आया फर्स्ट लुक
क्या है खबर?
ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 अब गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की कहानी पर एक फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' लेकर आ रहा है।
खास बात यह है कि इस फिल्म से अक्षय खन्ना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले हैं। ZEE5 ने सोशल मीडिया पर उनका फर्स्ट लुक जारी कर 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' का ऐलान किया है।
आइए जानते हैं फैंस उनके इस लुक को लेकर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जानकारी
मेजर हनौत सिंह का किरदार निभाएंगे अक्षय
मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों पर वेब सीरीज स्टेट ऑफ सीज-26/11 के बाद निर्माताओं ने दूसरे सीजन का नाम 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' रखा है।
अक्षय इसमें मेजर हनौत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। तस्वीर में वह काफी स्लिम लग रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है।
अक्षय का यह लुक उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में उनके किरदार धरमवीर बान की याद दिला रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अक्षय का लुक
Major Hanut Singh has the target locked in sight 🆘
— ZEE5Premium (@ZEE5Premium) April 8, 2021
Akshaye Khanna will carry forward the Stage of Siege franchise in this action-packed sequel.
State of Siege: Temple Attack coming soon, only on ZEE5! #SahasKiVijay pic.twitter.com/7ZnxTmQGKg
बयान
फिल्म का हिस्सा बन ये बोले अक्षय खन्ना
अक्षय पहले भी अपनी फिल्मों में सेना की वर्दी पहन चुके हैं।
उन्होंने कहा, "परम बलिदान की शपथ लिए बिना वर्दी पहनने में सक्षम होना। यह एक ऐसा प्रिविलेज है, जो केवल एक अभिनेता को ही दिया जाता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा एकमात्र ध्यान, उस विशेष अधिकार का अनादर नहीं करना था।"
अक्षय की बात करें तो वह अपने हर रोल के लिए पूरी तैयारी करते हैं और हर बार कुछ अलग दिखाने की कोशिश करते हैं।
मकसद
फिल्म में दिखाई जाएगी जवानों की जांबाजी
इस फिल्म का निर्देशन केन घोष के हवाले हैं, जिन्होंने लोकप्रिय 'अभय 2' का सफल निर्देशन किया था।
अक्षय इस फिल्म में एक NSG कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य जवानों की जांबाजी को दिखाना है।
इस फिल्म के एक्शन को शूट करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फिल्म उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई जा रही है, जो अक्षरधाम आतंकी हमले में शहीद हुए थे।
बयान
अक्षय फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त- अभिमन्यु सिंह
फिल्म का निर्माण कॉन्टिलो पिक्चर्स ने किया है। इस बारे में निर्माता अभिमन्यु सिंह ने कहा, "स्टेट ऑफ सीजन: 26/11' की सफलता ने हमें इन कहानियों का सिलसिला बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है।"
उन्होंने कहा, "देश को हिला देने वाले मंदिर हमले की घटना के साथ हमने इसे विस्तार दिया है। अक्षय इस कहानी का नेतृत्व करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। हम इस एक बार फिर से ZEE5 के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।"
अक्षरधाम हमला
कब हुआ था अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमला?
24 सितंबर, 2002 को गुजरात स्थित गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमला हुआ था।
इस घटना में आतंकियों ने मंदिर में प्रवेश कर गोलियां बरसा दी थी। हमले में कुल 32 लोग मारे गए थे, जबकि 79 लोग घायल हुए थे।
इस आतंकी हमले में तीन कमांडो और स्टेट रिजर्व पुलिस का एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ था। इसके बाद NSG ने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया और घेराबंदी को समाप्त करने में सफल रहे थे।
जानकारी
बेहद लोकप्रिय सीरीज थी 'स्टेज ऑफ सीज 26/11'
'स्टेट ऑफ सीज: 26/11' में अर्जुन बिजलानी, अर्जन बाजवा और विवेक दहिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इस सीरीज को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसे निर्देशित किया था किताबों को पर्दे पर उतारने में महारत रखने वाले अमेरिकी निर्देशक मैथ्यू लियूटविलर ने।