'पृथ्वीराज' के लिए अक्षय कुमार ने ली मोटी रकम, जानिए पूरी स्टारकास्ट की फीस
हाल में अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर दर्शकों के बीच आया है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अक्षय पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेंगी। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए अक्षय भारी-भरकम फीस वसूल रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी स्टारकास्ट की फीस।
अक्षय कुमार
अक्षय के कंधे पर फिल्म को हिट कराने का दारोमदार है। वह फिल्म के मुख्य हीरो हैं, इसलिए उनकी फीस भी तगड़ी ही होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय को इस फिल्म में काम करने के लिए 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। बाकी कलाकारों की तुलना में उनकी फीस बहुत अधिक है। अक्षय बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं, इसलिए मेकर्स दिल खोलकर उनपर पैसा लुटाते हैं।
संजय दत्त
हालिया रिलीज हुई फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में अपने लुक और अंदाज के कारण संजय दत्त ने खूब वाहवाही बटोरी। 'पृथ्वीराज' के ट्रेलर में उन्होंने भी अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो संजय के मुकाबले अक्षय की फीस काफी अधिक है। चूंकि, संजय फिल्म में सहायक भूमिका में हैं और इसी के अनुरूप उनकी फीस तय की गई है।
सोनू सूद
अभिनेता सोनू फिल्म में महान कवि चंदवरदाई के किरदार में दिखेंगे। फिल्म से उनके लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। एक कवि के रूप में उन्होंने खुद को भलिभांति ढाल लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने इस फिल्म के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि ली है। सोनू ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आते हैं और इसी रेंज में वह अपनी फीस चार्ज करते हैं।
मानुषी छिल्लर
मानुषी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। उनके लिए बड़ी बात यही होगी कि वह एक बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्म से बॉलीवुड में अपना आगाज करेंगी। उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्शन दृश्यों के साथ-साथ अक्षय और मानुषी की प्रेम केमिस्ट्री देखने लायक होगी। सुनने में आ रहा है कि मानुषी ने इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये लिए हैं। देखा जाए तो अक्षय उनसे 60 गुना अधिक फीस ले रहे हैं।
मानव विज
मानव विज ने फिल्म में मोहम्मद गौरी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में वह अक्षय को मात देते हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है। लुक, चाल-ढाल, तेवर और बॉडी लैंग्वेज पर उन्होंने काफी मेहनत की है। यह फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। ये अलग बात है कि उनकी फीस अक्षय की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने फिल्म के लिए मात्र 10 लाख रुपये वसूले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म को करीब 300 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया। इसमें VFX पर काफी पैसा खर्च किया गया है।