
जानिए किससे प्रेरित है '2.0' में अक्षय कुमार का किरदार
क्या है खबर?
फिल्म '2.0' ने अब तक Rs. 400 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक Rs. 111 करोड़ की कमाई की है।
'2.0' ने आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
फिल्म में खिलाड़ी कुमार का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फिल्म में अक्षय का किरदार किससे प्रेरित है।
सलीम अली
सलीम अली से प्रेरित है किरदार
दरअसल, अक्षय फिल्म '2.0' में 'पक्षीराज' की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय का ये किरदार सलीम अली से प्रेरित है, जिन्हें 'बर्डमैन ऑफ इंडिया ' के नाम से जाना जाता है। सलीम अली को पक्षियों के प्रति बेहद लगाव था।
उन्होंने पक्षी विज्ञान पर काफी किताबें भी लिखी थीं। उनके इस योगदान की वजह से उनके नाम पर कुछ पक्षी अभयारण्य व कुछ इंस्टिट्यूशन के नाम रखे गए हैं। भरतपुर पक्षी अभयारण्य में भी उनका काफी योगदान रहा है।
सलीम अली
पद्म भूषण से थे सम्मानित
सलीम अली का जन्म सुुलेमानी बोहरा मुस्लिम परिवार में 12 नवंबर, 1896 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था। हालांकि सलीम ने पक्षियों से संबंधित कोई पढ़ाई हासिल नहीं की थी।
उस समय के बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सेक्रेटरी डब्ल्यू एस मिलर्ड ने उनका रुझान इस ओर खींचा, जिसके बाद से उनका प्यार पक्षियों के लिए बढ़ता ही गया।
बता दें कि सलीम को 1958 में पद्म भूषण और 1976 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
फिल्म 2.0
'2.0' की स्टारकास्ट
सलीम ने पक्षी विज्ञानी डॉ. इरविन स्ट्रैसमैन के साथ काम किया, साथ ही पक्षियों के ऊपर अध्ययन भी किया। बता दें कि फिल्म '2.0' को शंकर ने निर्देशित किया है।
फिल्म में अक्षय के अलावा रजनीकांत, एमी जैक्शन, सुधांशु पांडेय भी मुख्य किरदारों में हैं। रजनीकांत फिल्म में वशीकरण नाम के वैज्ञानिक की भूमिका में हैं।
'2.0' 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6,800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।