Page Loader
अखिल अक्किनेनी की फिल्म 'एजेंट' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 
2 साल बाद 'एजेंट' को मिल गया OTT प्लेटफॉर्म (तस्वीर: एक्स/@SonyLIV)

अखिल अक्किनेनी की फिल्म 'एजेंट' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

Mar 05, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी पिछली बार फिल्म 'एजेंट' में नजर आए थे, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिखे। यह फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। करीब 85 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने केवल 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आखिरकार अब सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग 2 साल बाद 'एजेंट' को OTT प्लेटफॉर्म मिल गया है।

एजेंट

14 मार्च को सोनी लिव पर देखें फिल्म 

'एजेंट' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर होली के मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होगा। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा, 'अलर्ट: एक ऐसा जासूस जो किसी और जैसा नहीं है। मिशन ब्रीफ: चालाकी भरी चालें। जानलेवा दांव। बेहतरीन एक्शन।' बता दें कि अखिल के अलावा इस फिल्म में ममूटी, डिनो मोरिया और विक्रमजीत विर्क जैसे सितारे भी नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट