
हुनरबाज: बिहार के आकाश सिंह ने अपने नाम किया शो का खिताब
क्या है खबर?
शो 'हुनरबाज- देश की शान' शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में था। अब बिहार के आकाश सिंह ने शो के सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए 'हुनरबाज' की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
पूरे सीजन के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर ना सिर्फ जजों, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था। अब टैलेंट की खान आकाश शो का विजेता बन फूले नहीं समा रहे हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
उपलब्धि
ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख रुपये का इनाम
आकाश ने छोटे पर्दे पर हुनर और हौसले के सबसे बड़े मुकाबले का खिताब अपने नाम कर लिया है। 'हुनरबाज' की ट्रॉफी जीतने के साथ उन्हें 15 लाख रुपये का इनाम भी मिला है।
आकाश के साथ मुकबाले में बैंड हारमोनी आफ द पाइन्स, यो हाइनेस, बैंड राकनामा, संचिता और सुब्रतो, उस्ताद अनिर्बन और सुखदेब शामिल थे।
फाइनलिस्ट में मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप शो के पहले रनर अप रहे। उन्हें पांच लाख रुपये का कैश प्राइज मिला।
उत्साह
आकाश ने यूं जाहिर की अपनी खुशी
आकाश ने कहा, "मेरे पास अपनी भावानएं व्यक्त करने को शब्द नहीं हैं। यह बहुत वास्तविक लगता है। मैंने शो में अपनी यात्रा बड़ी बनाने के सपने के साथ शुरू की थी और जीतने के बाद लग रहा है कि मैंने इसका हर हिस्सा पूरा कर लिया है।"
उन्होंने कहा, "मैं करण जौहर सर, मिथुन सर व परिणीति मैम को मेरा मार्गदर्शन करने के लिए और कलर्स को मुझे जिंदगी का यह मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बिहार के भागलपुर के रहने वाले वाले आकाश मात्र 1,500 रुपये लेकर मुंबई आए थे। उन्होंने सड़को पर रहकर प्रैक्टिस की थी। आकाश की परफॉर्मेंस देख और उनके संघर्ष की कहानी सुनकर जज परिणीति को शो में कई बार इमोशनल होते हुए देखा गया था।
धमाल
धमाकेदार रहा शो का फिनाले
'हुनरबाज' का फिनाले मनोरंजन से भरपूर था। भारती की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट रहीं सुरभि चंदना भी फिनाले में मौजूद थीं।
परिणीति ने 'तेरी मिट्टी' और 'लग जा गले' जैसे गाने गाकर अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था।
बता दें कि किड्स डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के जज नीतू कपूर, मर्जी पोस्टनजी और नोरा फतेही भी शो में शामिल हुए। दरअसल, 'हुनरबाज' की जगह अब 'डांस दीवाने जूनियर्स' कलर्स पर शुरू हो रहा है।
आगाज
इस साल जनवरी में हुई थी शो 'हुनरबाज' की शुरुआत
इस शो की शुरुआत इसी साल 22 जनवरी में हुई है। शुरुआत से ही इसमें ऐसे दावेदार निकलकर सामने आए, जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजों को बेहद प्रभावित किया।
शो के पहले सीजन ने देशभर के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक मंच देने के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया।
शो के जज करण जौहर, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा थीं, वहीं कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर इसे होस्ट कर रही थीं।