अर्जुन कपूर ने दी थी ये महा-फ्लॉप फिल्म, नतीजा देख निर्देशक ने पकड़ लिया था सिर
किसी भी फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये लगते हैं। इसके अलावा जो पूरी टीम की मेहनत लगती है वो अलग। बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में बनती हैं। कुछ ब्लॉकबस्टर हो जाती हैं तो कुछ का हश्र इतना बुरा होता है कि वो रिलीज के बाद पनौती बन जाती है और साथ ही निर्माताओं का भट्टा बैठ जाता है। अर्जुन कपूर की 'द लेडी किलर' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। आइए जानते हैं कैसे।
45 करोड़ रुपये था फिल्म का बजट
टी-सीरीज के बैनर तले बनी 'द लेडी किलर' 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें अर्जुन के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में यूं तो दोनों ने ही बढ़िया काम किया था, लेकिन जब कमाई की बात आई तो फिल्म इतनी पीछे रह गई कि सामने आए नतीजे को देख खुद निर्माता-निर्देशक ने माथा पीट लिया था। 'द लेडी किलर' का बजट 45 करोड़ रुपये था, लेकिन कमाई के आकंड़े जान आपके भी होश उड़ जाएंगे।
60,000 रुपये कमा पाई फिल्म
इस फिल्म के टिकट पूरे देश में 1,000 से भी कम बिके थे। पहले दिन फिल्म के टिकट करीबन 293 बिके, जिसके बाद कलेक्शन 38,000 हुआ, वहीं सिनेमाघरों में जब तक ये फिल्म लगी रही, जैसे-तैसे कुल 60,000 रुपये बटोर पाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगाें ने फिल्म और अर्जुन को ट्रोल किया गया। दरअसल, जब ये फिल्म रिलीज हुई तो किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। इसकी असफलता की पहली कमी फिल्म का प्रचार ना होना था।
क्यों असफल हुई फिल्म?
फिल्म की असफलता से निर्देशक अजय बहल खुद सकते में थे। उन्होंने इसे दर्दनाक बताया था। अजय ने फिल्म को अधूरी बताते हुए कहा था, "117 पेज की स्क्रिप्ट के 30 पेज कभी शूट नहीं हुए। इसमें अर्जुन और भूमि का रोमांस, भूमि की शराब की लत और अर्जुन की मानसिक स्थिति कुछ भी नहीं दिखाया गया। फिल्म उत्तराखंड में शूट होनी थी। वहां बारिश हो रही थी। ऐसे में जितनी फिल्म शूट हुई, उतनी ही रिलीज कर दी गई।"
फिल्म को किसी OTT प्लेटफॉर्म ने नहीं खरीदा, लोग बोले- गजब बेइज्जती
सिनेमाघरों में पिटने के बाद कई फिल्मों को OTT पर नई जिंदगी मिली। जब खबर आई कि 'द लेडी किलर' नेटफ्लिक्स पर आएगी तो एक उम्मीद जगी, लेकिन फिल्म का हाल देख आखिरकार नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदने से इनकार कर दिया। जब कहीं बात नहीं बनी तो निर्माताओं ने चुपचाप यूट्यूब पर फिल्म रिलीज कर दी। इस पर लोगों ने कहा, "वाह!सिनेमाघरों में नहीं चली तो यूट्यूब पर फ्री में दे दिया, गजब बेइज्जती।"