अजित कुमार कार दुर्घटना में फिर बाल-बाल बचे, तीसरी बार हुआ ऐसा भयानक हादसा
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी कार स्पेन के वेलेंसिया में एक हाई-स्पीड रेसिंग इवेंट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। एक महीने में यह उनके साथ हुई दूसरी दुर्घटना है।
सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी है।
इससे पहले भी वह कार हादसे में बाल-बाल बचे थे।
दुर्घटना
हादसे में अजित को नहीं आई चोट
वायरल वीडियो में अजित की कार को रेसिंग ट्रैक पर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है।
वह वैलेंसिया पोर्श स्प्रिंट चैलेंज रेसिंग इवेंट के दौरान कार चला रहे थे। अजित दुर्घटना के तुरंत बाद अपनी कार से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
इसी महीने के पहले हफ्ते में पुर्तगाल के एस्टोरिल में एक रेसिंग इवेंट के लिए ट्रेनिंग लेते समय भी अजित दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Actor Ajith Kumar crashes during Porsche Sprint Challenge racing event in Valencia, Spain #AjithKumar | #AKRacing | #VikatanReels | #MotorSports pic.twitter.com/pzldlQ3Sas
— MotorVikatan (@MotorVikatan) February 22, 2025
हादसा
दुबई में भी हुई थी दुर्घटना
पिछले महीने 8 जनवरी को भी अजित को रेसिंग दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। तब भी उन्हें कोई चोट नहीं आई थी।
वह 24H दुबई 2025 कार रेसिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए दुबई में थे, जिससे पहले अजित प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे।
सेशन खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही अजित की कार बैरियर से बुरी तरह टकरा गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और अजित को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
शौक
रेसिंग के शौकीन हैं अजित
फिल्मों में धमाकेदार एक्शन करने वाले अजित को असल में कार रेसिंग का काफी शौक है। रेसिंग के प्रति उनका जुनून कोई नई बात नहीं है।
मोटर स्पोर्ट्स में उनकी दिलचस्पी बचपन से ही थी। 2000 के दशक में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रेसिंग पर ध्यान केंद्रित किया था।
4H दुबई 2025 की 991 श्रेणी में अजित ने तीसरा स्थान हासिल किया था।
अजित एक पेशेवर रेसर हैं। उनकी रेसिंग टीम भी है, जिसका नाम अजित कुमार रेसिंग है।
आगामी फिल्म
'गुड बैड अग्ली' में नजर आएंगे अजित
अजित इन दिनों आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तृषा नजर आएंगी।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 में सिनेमाघरों में आएगी।
अजित पिछली बार फिल्म 'विदामुयार्ची' में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजित के धाकड़ अंंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
तमिल सिनेमा में अजित की फैन फॉलाेइंग जबरदस्त है।