Page Loader
अजित की फिल्म 'विदा मुयार्ची' के कला निर्देशक मिलन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कला निर्देशक मिलन का दिल का दौरा पड़ने से निधन (तस्वीर: एक्स/@@LycaProductions)

अजित की फिल्म 'विदा मुयार्ची' के कला निर्देशक मिलन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

लेखन मेघा
Oct 15, 2023
05:24 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंडस्ट्री के मशहूर कला निर्देशक मिलन का निधन हो गया है, जो अभिनेता अजित कुमार के साथ फिल्म 'विदा मुयार्ची' में काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिलन को रविवार को अजरबैजान में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ही दिल का दौरा पड़ा था। कला निर्देशक के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री से जुड़े सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

विस्तार

सुबह अचानक बिगड़ी तबीयत

ईटाइम्स के सूत्र के अनुसार, मिलन कल रात शूटिंग के बाद होटल लौटे थे और सामान्य थे। आज सुबह उन्होंने काम के लिए अपनी टीम के सभी लोगों को इकट्ठा किया था, लेकिन बाद में उन्हें बेचैनी होने लगी और पसीना आ रहा था। प्रोडक्शन टीम ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कार की व्यवस्था की। खबर सुनकर अजित और निर्देशक मगिज थिरुमेनी और नीरव शाह अस्पताल गए, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मिलन का निधन हो गया।

पुष्टि

लाइका प्रोडक्शंस ने की निधन की पुष्टि

लाइका प्रोडक्शंस की ओर से एक्स पर पोस्ट साझा कर मिलन के निधन की पुष्टि की गई है और साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, 'हमारे कला निर्देशक मिलन के प्रति हमारी सच्ची और गहरी संवेदना है, उनकी आत्मा को शांति मिले। हम सबकी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।' मिलन ने अपने करियर में 'बिल्ला', 'वेलायुथम', 'वीरम', 'एंड्रेंड्रम पुन्नागई', 'वेदालम', 'अन्नात्थे' और 'पाथु थाला' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

पार्थिव शरीर

मिलन के पार्थिव शरीर को वापस भारत लाने की हो रही तैयारी

मिलन का बेटा भी अजरबैजान में 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी सहायता करा रहा था तो उनकी पत्नी चेन्नई में हैं। फिलहाल फिल्म 'विदा मुयार्ची' की टीम मिलन के पार्थिव शरीर को चेन्नई वापस लाने के लिए अजरबैजान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही। मालूम हो कि मिलन, अजित के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके थे और अब जल्द सूर्या की आगामी फिल्म 'कंगुवा' में काम करने वाले थे।

फिल्म

जानिए फिल्म 'विदा मुयार्ची' के बारे में  

अजित की फिल्म 'विदा मुयार्ची' को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग 4 अक्टूबर से ही अबू धाबी में शुरू हुई थी। थिरुमेनी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। इस फिल्म में कथित तौर पर अभिनेत्री तृषा कृष्णन और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।