
एजाज खान बोले- मैंने जेल में आर्यन खान को बचाया, राज कुंद्रा मुझसे पानी मांगता था
क्या है खबर?
अभिनेता एजाज खान को शो 'बिग बॉस' से लोकप्रियता मिली थी। वह बॉलीवुड का भी हिस्सा रहे। हालांकि, आजकल एजाज सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और रील्स बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं।
जल्द ही वह नए शो 'हाउस अरेस्ट' में दिखेंगे, जिसके सिलसिले में वह मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं।
एक ऐसे ही इंटरव्यू में एजाज ने दावा किया है कि जब आर्यन खान और राज कुंद्रा को जेल में डाला था तो उन्होंने उनकी मदद की थी।
खुलासा
आर्यन और राज कुंद्रा के साथ जेल में बंद थे एजाज
एजाज उसी समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और शिल्पा शेट्टी के पति राज को अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में वहां रखा गया था।
एजाज ने हाल ही में बताया कि इन जेलों में किस तरह का माहौल मिलता है और कैसे उन्होंने जेल में रहने के दौरान राज और आर्यन दोनों की मदद की और उन्हें माफियाओं से बचाया।
सहायता
राज कुंद्रा पर साधा निशाना
हिंदी रश को एजाज ने बताया, "राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एजाज ने बहुत मदद की, लेकिन इससे क्या होता है? तुमने जेल में हुए अपने जुल्म पर फिल्म बनाई और उसमें मेरा ही रोल काट दिया। मेरा रोल तो रखता कि किस हद तक जाकर मैंने तेरे लिए दुश्मनी मोल ली। सबके खिलाफ जाकर तेरी मदद की। जेल में उसने मुझसे पानी बिस्किट, ब्रेड, बटर मांगा, मैंने उसे सब दिया। उसकी कोई कीमत नहीं है?"
निमंत्रण
पार्टियों में उसे बुलाता है, जो उसे बदनाम करते थे- एजाज
एजाज बोले, "इसने जो मेरे साथ दिन गुजारे हैं, वो अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के भी साथ नहीं गुजारे होंगे। बाहर आकर कोई 5 करोड़ भी दे ना तो भी कम है। इसने तो 5 रुपये भी नहीं दिए। वहां एक ब्रेड की कीमत मिलियन डॉलर। वहां पर शेर और बकरी एक साथ पानी पीते हैं। आज उसकी बड़ी-बड़ी पार्टियां होती हैं। ये मुझे कभी नहीं बुलाता है। ये उन्हें बुलाता है, जो इसे बाहर बदनाम कर रहे थे।"
मदद
एजाज ने आर्यन के लिए पहुंचाया पानी और सिगरेट
जब एजाज से आर्यन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां आर्यन की भी मैंने मदद की थी। शाहरुख के बेटे को भी हमने पानी, सिगरेट सब दिया था। यही दे सकता है आदमी आपको जेल में और क्या देगा और बचा सकता है, गुंडों से, माफियाओं से। 3,500 क्रिमिनल हैं। किस-किससे बचोगे?
एजाज ने ये भी खुलासा किया कि आर्यन को बैरक नंबर 1 में रखा गया था, वहीं वो और राज बैरक नंबर 6 में थे।