
समीर वानखेड़े पर एजाज खान बोले- दुनिया देख रही है उनके साथ क्या हो रहा है
क्या है खबर?
अभिनेता एजाज खान मई में करीब 2 साल बाद जेल से रिहा हुए थे। जेल से बाहर आकर उन्होंने उन्हें गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के बारे में कहा था कि उनके साथ जो हो रहा है, वह उनके कर्म हैं।
अब एक बार उन्होंने फिर से वानखेड़े पर तंज कसा है।
एजाज ने जेल में बिताए अपने दिनों का अनुभव भी साझा किया और बताया कि इससे उन पर क्या प्रभाव पड़ा है।
वानखेड़े
वानखेड़े पर कसा तंज
एजाज खान ने रिहा होने से पहले करीब 26 महीने जेल में बिताए।
उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था।
ई टाइम्स से बातचीत में वानखेड़े के बारे में एजाज ने कहा, "जेल में एक दिन एक साल के जैसा लगता है। मैं उनके लिए कुछ नहीं कहना चाहता, जिन्होंने मेरे खिलाफ यह केस बनाया था (वानखेड़े)। दुनिया देख रही है कि उनके साथ क्या हो रहा है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
समीन वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स मामले में कार्रवाई की थी। मामले में वानखेड़े पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं और CBI इस मामले की जांच कर रही है।
जेल
एक टॉयलेट में जाते थे 400 लोग
जेल के बारे में एजाज ने बताया कि वहां एक टॉयलेट में 400 लोग जाते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे घबराहट होती थी, मैं अवसाद में जा रहा था। वह बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे अपने परिवार के लिए खड़े रहना था, जिसमें मेरे 85 वर्ष के पिता, पत्नी और बेटा हैं।"
उन्होंने बताया कि शुरू में 6 महीने तक वह अपने बेटे से नहीं मिले थे क्योंकि उनमें उसका सामना करने की हिम्मत नहीं थी।
जेल
जेल में आर्यन खान से मिले थे एजाज
बकौल एजाज अर्थर रोड जेल देश की सबसे भीड़ वाली जेल में से एक है। 800 लोगों की क्षमता वाली इस जेल में करीब 3,500 कैदी बंद हैं।
एजाज ने बताया कि वह जेल में पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत, अरमान कोहली, आर्यन खान और राज कुंद्रा।
उन्होंने कहा, "आप अपने दुश्मन को भी ऐसी स्थिति से गुजरता नहीं देखना चाहेंगे।"
एजाज जेल के अनुभव पर एक वेब सीरीज बनाने की योजना में हैं।
मामला
क्या था मामला?
एजाज को 31 मार्च, 2021 को NCB की टीम ने अल्प्राजोलम की 31 गोलियों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा था। वानखेड़े ने उन्हें गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि एजाज बटाटा गैंग से ड्रग्स खरीदने के बाद उसे बेचने के साथ ही उसका सेवन करते थे।
एजाज का कहना है कि फैसला आने से पहले ही उन्हें गुनहगार बना दिया गया। चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। उनके पास सिर्फ नींद की गोलियां थीं।
जानकारी
कौन हैं एजाज खान?
एजाज ने 2003 में 'पथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह 'रक्त चरित्र', 'लकीर का फकीर', 'नायक' और 'अल्लाह के बंदे' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने 'कहानी हमारे महाभारत की', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे टीवी शो किए हैं।