Page Loader
अजय देवगन की वेब सीरीज 'लालबाजार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इसे देखकर बढ़ जाएगी आपकी बेसब्री

अजय देवगन की वेब सीरीज 'लालबाजार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इसे देखकर बढ़ जाएगी आपकी बेसब्री

Jun 17, 2020
02:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के सुपरस्टार और निर्माता अजय देवगन अपनी थ्रिलर क्राइम वेब सीरीज 'लालबाजार' के जरिए डिजिटल की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। यह उनकी एक पुलिस ड्रामा सीरीज है। अब उनकी इस वेबसीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी इस फिल्म सीरीज का टीजर जारी किया था। जिसके बाद से ही दर्शकों में इसके लिए उत्सुकता बढ़ गई है। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग ZEE5 पर की जाएगी।

ट्रेलर

शानदार है ट्रेलर

अजय ने इस ट्रेलर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसमें उन्होंने ZEE5 के पोस्ट को भी टैग किया है। जिस पर आप यह ट्रेलर देख पाएंगे। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'जहां कानून है हर हद के पार और जुर्म है हर हद के पार वो जगह है कालाबाजार। 19 जून से ZEE5 पर क्राइम खत्म होने तक देखिए।' दो मिनट के इस ट्रेलर में अंधेरी गलियों का खौफ और पुलिस का जज्बा दिखाया है।

कहानी

बेहद दिलचस्प है कहानी

ट्रेलर में दिखाया गया है लालबाजार पुलिस को रेड लाइट एरिया में हुए एक मर्डर के बारे में जानकारी मिलती है। अब पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुड़ जाती है। इसके बाद यहां एक के बाद एक जुर्म सामने आने लगते है। मर्डर की घटनाएं बढ़ती जाती है। अब पुलिस के सामने रेड लाइट एरिया में होने वाली मौतों की गुत्थी सुलझाना एक चुनौती बन चुकी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह कहानी क्राइम और सस्पेंस से भरी है।

सिंघम अंदाज

अजय देवगन के अंदाज की भी दिखी झलक

दो मिनट के इस ट्रेलर में अंधेरी गलियों का खौफ और पुलिस का जज्बा दिखाया है। खास बात यह है कि इसमें बेशक अजय देवगन अभिनय करते हुए नजर नहीं आ रहे, लेकिन उनकी आवाज को बैकग्राउंड में सुना जा सकता है। जो इसकी कहानी को बयां कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर को देखकर साफतौर पर कहा जा सकता है कि इसमें अजय देवगन का 'सिंघम' वाला अंदाज भी दर्शकों को साफतौर पर देखने को मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

देखिए लालबाजार का ट्रेलर

स्टार कास्ट

वेब सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे

सयांतन घोषाल के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हृषिता भट्ट, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सुब्रत दत्ता जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा जा सकता है। दर्शकों में इस सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। हालांकि, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा कि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में खफल साबित हो भी पाएगी या नहीं।

जानकारी

पुलिसवालों की निजी जिंदगी के बारे में भी जानने का मौका

इस वेब सीरीज पर अजय ने एक बयान में कहा, यह अपराध को खत्म किए जाने के बारे में है। इसी के साथ दर्शकों को उनकी पुलिसवालों की जिंदगी में भी झांकने का मौका मिलेगा और 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं।