अजय देवगन से शाहिद कपूर तक, ये हैं OTT की दुनिया के सबसे महंगे बॉलीवुड सितारे
OTT अब केवल वेब सीरीज का ठिकाना नहीं रह गया है, बल्कि बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक की तमाम ऐसी फिल्में लगातार बन रही हैं, जिन्हें इसी प्लेटफॉर्म पर जारी करने के मकसद से बनाया जा रहा है। यहां हर तरह का कंटेंट मौजूद है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता देख पिछले कुछ सालों में कई फिल्मी सितारों ने OTT का रुख किया। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे, जो OTT पर सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।
अजय देवगन
OTT पर फिलहाल सबसे महंगे स्टार अजय देवगन हैं। उन्होंने भले ही अब तक केवल एक वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में काम किया है, लेकिन अपनी इस सीरीज के लिए भारी-भरकम फीस लेकर उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया था। अजय ने साल 2022 में शो 'रुद्र' से OTT पर कदम रखे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 7 एपिसोड की सीरीज के लिए उन्होंने 125 करोड़ रुपये लिए थे। प्रति एपिसोड उनकी फीस लगभग 18 करोड़ रुपये थी।
शाहिद कपूर
अजय के बाद OTT पर दूसरे महंगे स्टार शाहिद कपूर हैं, जिन्होंने सुपरहिट वेब सीरीज 'फर्जी' के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। यह सीरीज न सिर्फ IMDb पर छाई रही, बल्कि अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और सबसे लोकप्रिय सीरीज भी बनी। इसी के साथ इसने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए, वहीं शाहिद का अभिनय भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। साउथ के जाने-माने अभिनेता विजस सेतुपति भी इसमें उनके साथ थे।
सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी
सैफ अली खान ने नेटफ्लिक्स के शो 'सेक्रेड गेम्स' से OTT पर अपने करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस सीरीज के लिए 15 करोड़ रुपये फीस मिली थी। अनुराग कश्यप की 'सेक्रेड गेम्स' पहली ओरिजिनल देसी वेब सीरीज मानी जाती है। उधर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को असली पहचान OTT पर मिली। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभिनेता को 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 12 करोड़ और 'मिर्जापुर 2' के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए थे।
मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से OTT पर पदार्पण किया था और यह सीरीज उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हुई थी। उन्होंने राज और डीके की सुपर-डुपरहिट सीरीज के लिए 10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए थे। उधर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी OTT के सबसे महंगे सितारों में शुमार हैं। वह भी एक शो के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं। उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।