
अजय देवगन से कैटरीना तक, इन कलाकारों को अपने किरदारों पर हुआ पछतावा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई कलाकारों को उनके किरदारों ने हिट बना दिया।
चाहे 'मुन्नाभाई MBBS' में संजय दत्त का किरदार हो या फिर 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन की भूमिका, इन किरदारों को दर्शक अभी तक नहीं भुला पाए हैं।
यही वजह है कि बी-टाउन के कलाकार अपने किरदार को लेकर बहुत सतर्कता बरतते हैं।
क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने किरदारों को निभाने का खुलेआम पछतावा व्यक्त किया है। आइए उन कलाकारों पर गौर फरमाते हैं।
#1
गोविंदा
90 के दशक में दिग्गज अभिनेता गोविंदा की तूती बोलती थी। अपने दौर में उन्होंने इंडस्ट्री में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी। उनका स्टारडम दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था।
हालांकि, एक दौर ऐसा भी आया, जब इस अभिनेता को फिल्मों का ऑफर मिलना बंद हो गया।
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'किल दिल' में इसलिए काम किया था, क्योंकि उनके पास अच्छे ऑफर नहीं आ रहे थे। फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी।
#2
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी अपने किरदार को लेकर खेद जता चुकी हैं। उनकी फिल्म 'बूम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसे करने में वो बिल्कुल सहज नहीं थीं। तभी उन्होंने फैसला किया था कि वह भविष्य में कभी ऐसी फिल्मों में काम नहीं करेंगी।
यह फिल्म 2003 में रूपहले पर्दे पर आई थी।
#3
अजय देवगन
अजय देवगन को 'हिम्मतवाला' में काम करने का पछतावा है। कहा जाता है कि वह इस फिल्म से नाखुश थे। सिनेमाघरों में भी यह फिल्म नहीं चल पाई थी।
अजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को ट्रायल के वक्त भी नहीं देखा था। उन्हें पता चल गया था कि यह फिल्म नहीं चलेगी। फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।
वह 'रास्कल्स' के अपने किरदार को लेकर भी नाराज थे।
#4
इमरान हाशमी
अभिनेता इमरान हाशमी अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'गुड बॉय बैड बॉय' में काम किया था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने केवल पैसे के लिए यह फिल्म की थी।
उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, "कुछ फिल्में किचन चलाने के लिए भी करनी पड़ती हैं। 'गुड बॉय बैड बॉय' तो ऐसी फिल्म थी कि किचन ही बंद हो जाए।"
#5
सैफ अली खान
'हमशकल्स' में काम करना सैफ अली खान को एक बड़ी गलती लगती है। फिल्म 2014 में आई थी। साजिद खान ने इसका निर्देशन किया था।
फिल्म को लेकर सैफ ने कहा था, "फिल्म 'हमशकल्स' करना एक बड़ी गलती थी। फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, वो बस साजिद के दिमाग में थी। मैंने वो किया जो साजिद ने मुझे करने को कहा। मैंने जब यह फिल्म देखी, तो मैंने खुद से सवाल किया कि ये मैं क्यों कर रहा हूं?"