Page Loader
अजय देवगन के जन्मदिन पर 'शिवशक्ति' के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वीडियो 
अजय देवगन के घर के बाहर उमड़ा प्रशंसकों का सैलाब (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन के जन्मदिन पर 'शिवशक्ति' के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वीडियो 

Apr 02, 2024
05:25 pm

क्या है खबर?

2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर में मौजूद अभिनेता के प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अजय की झलक पाने के लिए प्रशंसक मुंबई में स्थित उनके आलीशान घर 'शिवशक्ति' के बाहर एकजुट हुए और उन्हें अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अजय को 'शिवशक्ति' के बाहर उमड़ी भीड़ से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आगामी फिल्में

अजय की झोली में हैं ये फिल्में

आजकल अजय अपनी फिल्म 'शैतान' की सफलता का आंनद उठा रहे हैं, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब अजय फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा। इसके अलावा अजय फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे। यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी।