
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का गाना 'ऐ दिल जरा' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है।
फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
अब निर्माताओं ने 'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'ऐ दिल जरा' जारी कर दिया है।
औरों में कहां दम था
सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
'ऐ दिल जरा' गाने को सुनिधि चौहान, जुबिन नौटियाल, अमला चेबोलू और ऋषभ चतुर्वेदी ने मिलकर गाया है, वहीं मनोज मुंतशिर ने इसके बोल लिखे हैं।
गाने का संगीत एमएम कीरावानी ने तैयार किया है।
यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
'औरों में कहां दम था' 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Timeless love kaisa hota hai? Bilkul #AeDilZara jaisa hota hai 🎶❤️
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 24, 2024
Song out now.
🔗- https://t.co/DJHmsGHeez#AuronMeinKahanDumTha in cinemas on 5th July.@neerajpofficial #Tabu @mmkeeravaani @manojmuntashir @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @sayajishinde…