
अजय देवगन की 'भोला' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
अजय देवगन द्वारा निर्देशन और अभिनीत 'भोला' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही।
अब 'भोला' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
इस फिल्म को आप 27 अगस्त को रात 8 बजे ZEE सिनेमा पर देख सकते हैं।
भोला
अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है 'भोला'
जी सिनेमा ने अपने आधिकारिक X पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अजय और तब्बू 'भोला' के टीवी प्रीमियर से जुड़ी जानकारी साझा करते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ लिखा गया है, '2 दिन बाद आ रहा है 'भोला'। देखिए टीवी पर पहली बार 'भोला', रविवार, 27 अगस्त, रात 8 बजे, सिर्फ ZEE सिनेमा पर।'
'भोला' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इसमें दीपक डोबरियाल, गजराज राव, विनीत कुमार और संजय मिश्रा सहित कई सितारे शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
2 din baad aa raha hai Bholaa!
— ZeeCinema (@zeecinema) August 25, 2023
Dekhiye #TVParPehliBaar Bholaa, Sun, 27th Aug, raat 8 baje, sirf #ZeeCinema par.#Bholaa #BholaaOnZeeCinema #BholaaOnZeeCinemaOn27thAug #SeeneMeinCinema@ajaydevgn #Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal @Tarun_Gahlot pic.twitter.com/hzMErV3Cjw