Page Loader
'सिंघम अगेन' का संघर्ष जारी, क्या ये सीक्वल फिल्में लगा पाएंगी अजय देवगन की नैया पार?
अजय देवगन की आ रहीं ये सीक्वल फिल्में

'सिंघम अगेन' का संघर्ष जारी, क्या ये सीक्वल फिल्में लगा पाएंगी अजय देवगन की नैया पार?

Nov 10, 2024
10:36 am

क्या है खबर?

अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आ रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी पहले दिन की कमाई देख लग रहा था कि यह जमकर नोट छापेगी, लेकिन इसकी रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है और यह अपनी लागत निकालने से अभी कोसों दूर है। हालांकि, अजय अपनी हिट फिल्मों के पीछे पड़ गए हैं। आने वाले दिनों में वह 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि सीक्वल फिल्मों की लाइन लगाने वाले हैं।

जानकारी

अजय की ये पिछली 2 फिल्में भी रहीं फ्लॉप

बता दें कि अजय की पिछली फिल्म 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। तब्बू के साथ उनकी जोड़ी भी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं जुटा पाई थी। इससे पहले आई उनकी 'मैदान' भी टिकट खिड़की पर ढेर हो गई थी।

#1 और #2

'गाेलमाल 5' और 'शैतान 2'

निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी सुपरहिट सीरीज 'गाेलमाल' की 5वीं किस्त 'गोलमाल 5' लेकर आ रहे हैं। मतलब यह कि अब एक्शन के बाद 'सिंघम' अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट करने के लिए तैयार हैं। उधर अजय ने कहा है कि वह हॉरर फिल्म 'शैतान' के दूसरे भाग 'शैतान 2' में भी दिखेंगे। फिलहाल इसकी कहानी लिखी जा रही है। एक बार फिर सीक्वल में अजय के साथ आर माधवन नजर आएंगे।

#3 और #4

'सन ऑफ सरदार 2' और 'रेड 2'

अजय इन दिनों अपनी हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ, जिसमें अजय पगड़ी पहने नजर आ रहे थे। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी। अजय अपनी हिट फिल्म 'रेड' की दूसरी किस्त 'रेड 2' लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ीदार वाणी कपूर होंगी। 'रेड 2' 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।

#5 और #6

'दे दे प्यार दे 2' और 'दृश्यम 3'

अजय की आने वाली सीक्वल फिल्मों में 'दे दे प्यार दे 2' भी शामिल है। यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' की दूसरी किस्त है। इसमें अजय की जोड़ी एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। आर माधवन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 'दे दे प्यार दे 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उधर अजय 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के बाद अब 'दृश्यम 3' लेकर आ रहे हैं।

#7 और #8

'धमाल 4' और 'तानाजी 2'

ऐसी खबरें थीं कि अजय 'धमाल 3' यानी 'टोटल धमाल' के बाद 'धमाल 4' के लिए वापसी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। हाल ही में अजय ने बताया कि वह इस एडवेंचर कॉमेडी का हिस्सा हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। दूसरी ओर वह अपनी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग' वॉरियर का सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं। अजय की मानें तो फिलहाल इस पर काम चल रहा है।